रात नौ बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: May 11, 2021 09:28 PM2021-05-11T21:28:53+5:302021-05-11T21:28:53+5:30

Headlines at 9 pm | रात नौ बजे के मुख्य समाचार

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 11 मई भाषा की विभिन्न फाइलों से रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं -

दि81 कांग्रेस चुनाव समूह

चुनावी हार के कारणों का पता लगाने के लिए सोनिया ने बनाया समूह, अशोक चव्हाण करेंगे अगुवाई

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों का पता लगाने के लिए मंगलवार को पांच सदस्यीय समूह का गठन किया।

अर्थ34 अर्थशास्त्री- द्रेज

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से भारत में आजीविका संकट गहराने की आशंका: अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज

नयी दिल्ली, जाने-माने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच कामकाजी वर्ग के लिये स्थिति इस बार बदतर लग रही है और इससे भारत में ‘आजीविका संकट’ गहराने की आशंका है। उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी की रोकथाम के लिये राज्यों के स्तर पर लगाया गया ‘लॉकडाउन’ देशव्यापी बंद जैसी ही स्थिति है।

दि85 उत्तर प्रदेश टीका वैश्विक खरीद

अंतरराष्ट्रीय बाजार से टीकों की करोड़ों खुराकें खरीद सकती है उत्तर प्रदेश सरकार: अधिकारी

नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश सरकार स्पूतनिक वी और मॉडर्ना तथा जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा तैयार टीकों समेत अंतरराष्ट्रीय कोविड-19 रोधी टीकों की बड़ी मात्रा में खुराकें खरीद सकती है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दि78 राजनीति भाजपा कांग्रेस

महामारी के समय कांग्रेस कर रही है झूठ की राजनीति: भाजपा

नयी दिल्ली, भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस पर महामारी के समय ‘‘झूठ की राजनीति’’ करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे केंद्र सरकार स्पष्ट नीति और मुख्यमंत्रियों से सलाह मश्विरा कर कोविड-19 का प्रभावी मुकाबला कर रही है।

प्रादे124 बिहार वायरस शव

बिहार में गंगा से अब तक निकाले गए 73 शव, सभी यूपी से बहकर आए

पटना, बिहार सरकार ने मंगलवार को कहा कि बक्सर जिले में गंगा से अबतक कुल 73 शव निकाले गए हैं जिनके कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के शव होने की आशंका जताते हुए यह संभावना जतायी जा रही है कि संभवतः अंतिम संस्कार नहीं करके उन्हें गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया गया होगा।

प्रादे100 महाराष्टू वाजे बर्खास्त

विस्फोटक मामला : मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे पुलिस सेवा से बर्खास्त

मुंबई, निलंबित किए गए मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को मंगलवार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

दि90 दिल्ली टीका लीड केजरीवाल

टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिये फार्मा कंपनियों के साथ फार्मूला साझा करें : केजरीवाल

नयी दिल्ली, देश के कई राज्यों में कोविड-19 टीकों की कमी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कहा कि देश में टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिये केंद्र को दो निर्माता कंपनियों के साथ-साथ अन्य सक्षम फार्मा कंपनियों के साथ टीके का फार्मूला साझा करना चाहिये ।

दि79 वायरस विदेशी मदद वितरण

9,200 ऑक्सीजन सांद्रक, 5,243 सिलेंडर और रेमडेसिविर की 3.44 लाख शीशियां राज्यों को भेजी गईं: सरकार

नयी दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक मदद के रूप में प्राप्त 9,200 ऑक्सीजन सांद्रक, 5,243 सिलेंडर और रेमडेसिविर की 3.44 लाख शीशियां 27 अप्रैल से 10 मई के बीच विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लिये भेजी गई हैं।

वि35 ब्रिटेन भारत समझौता

अभूतपूर्व भारत-ब्रिटेन आवाजाही समझौते ने पूर्व की अड़चनों को दूर किया : प्रीति पटेल

लंदन, ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच हाल में जिस प्रवासन एवं आवाजाही साझेदारी (एमएमपी) पर हस्ताक्षर किये गए वह अभूतपूर्व पारस्परिक समझौता है, जो पूर्व में आवाजाही व प्रवासन को लेकर पूर्व की सभी अड़चनों को पार करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines at 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे