लॉकडाउन के बीच आज होगी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बेटे की शादी, सरकार कराएगी रिकॉर्डिंग, जानें क्यों?

By पल्लवी कुमारी | Published: April 17, 2020 08:40 AM2020-04-17T08:40:46+5:302020-04-17T08:40:46+5:30

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शादी को लेकर कहा है कि शादी की तारीख पहले से तय थी। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बेटे निखिल की शादी 17 अप्रैल को निकट पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में सादगी से की जाएगी।

HD Kumaraswamy son low-key wedding on Today govt doing live recording | लॉकडाउन के बीच आज होगी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बेटे की शादी, सरकार कराएगी रिकॉर्डिंग, जानें क्यों?

तस्वीर स्त्रोत- ANI

Highlightsकर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने बताया एचडी कुमारस्वामी के बेटे की शादी की रिकॉर्डिंग कराएगी।न्यूज एजेंसी एएनआई ने कुमारस्वामी के बेटे की शादी के रस्मों की कुछ तस्वीरें जारी की है।

बेंगलुरू:कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल की आज (17 अप्रैल) शादी होनी है। निखिल की शादी पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक एम कृष्णप्पा की पोती रेवती से होने वाली है। लॉकडाउन के दौरान हो रही इस वीआईपी शादी में  कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने एचडी कुमारस्वामी के बेटे की शादी को लेकर कहा कि उन्होंने कुमारस्वामी के बेटे की शादी पर नजर बनाए रखने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, "हम संबंधित अथॉरिटी से वहां पूरे कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग और उसका दस्तावेज बनाने को कहेंगे। अगर कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ तो बिना किसी दूसरे विचार के कार्रवाई की जाएगी।"

न्यूज एजेंसी एएनआई ने कुमारस्वामी के बेटे की शादी के रस्मों की कुछ तस्वीरें जारी की है। जिसमें दिख रहा है कि काफी सादगी का ध्यान रखा गया है। 

कुमारस्वामी ने कहा- शादी सादगी से होगी 

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने छह अप्रैल को कहा था कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण उनके बेटे निखिल की शादी 17 अप्रैल को निकट पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में सादगी से होगी।। दोनों परिवारों ने रामनगर के जनपडा लोक के पास एक भव्य शादी समारोह करने का फैसला किया था और उसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही थीं। कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘क्या यह (रामनगर में विवाह) ऐसी स्थिति में हो सकता है, हमने शादी की रस्में घर पर परिवार के 15-20 सदस्यों की उपस्थिति में पूरी करने का फैसला किया है।"

उन्होंने रामनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘देखते हैं कि (भव्य कार्यक्रम के लिए) समय कब आता है, फिलहाल हमने 17 अप्रैल को इसे घर पर ही करने का फैसला किया है, यह एक शुभ दिन है, हम इसे स्थगित नहीं करना चाहते हैं। अन्य चीजों के बारे में भविष्य में देखेंगे।’’

निखिल की शादी रामनगर के पास 95 एकड़ भूमि पर करने की योजना बनायी गई थी जिसमें जिसमें पार्टी के लाखों कार्यकर्ता और शुभचिंतक शामिल होते। उसके बाद बेंगलुरु में भव्य रिसेप्शन आयोजित होना था। निखिल ने कुछ कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है। जदएस संरक्षक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते ने पार्टी के गढ़ मांड्या से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और भाजपा द्वारा समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार सुमालता अंबरीश से हार गए थे।

Web Title: HD Kumaraswamy son low-key wedding on Today govt doing live recording

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे