एच डी देवगौड़ा के पोते सूरज रेवन्ना पर हत्या की कोशिश का आरोप, केस हुआ दर्ज

By भाषा | Published: December 4, 2019 08:43 PM2019-12-04T20:43:40+5:302019-12-04T20:43:40+5:30

भाजपा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि सूरज ने उन पर (जद-एस के) कायकर्ताओं को जद(एस) से भाजपा में लाने के लिये प्रलोभन देने की कोशिश करने का आरोप लगाया और अपने सहयोगियों को उनके टुकड़े-टुकड़े करने का निर्देश दिया।

HD Deve Gowda's grandson Suraj Revanna booked on attempt to murder charge | एच डी देवगौड़ा के पोते सूरज रेवन्ना पर हत्या की कोशिश का आरोप, केस हुआ दर्ज

File Photo

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते सूरज रेवन्ना और 150 अन्य पर हत्या की कोशिश एवं दंगा करने के आरोपों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। हासन जिले के नंबीहल्ली में मंगलवार रात कथित तौर पर यह घटना हुई थी।

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते सूरज रेवन्ना और 150 अन्य पर हत्या की कोशिश एवं दंगा करने के आरोपों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। हासन जिले के नंबीहल्ली में मंगलवार रात कथित तौर पर यह घटना हुई थी। कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बेंगलुरु से भाजपा के एक पार्षद आनंद होसुर सहित भगवा पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार रात मारपीट की।

हालांकि, एच डी रेवन्ना ने इन आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनके बेटे मौके पर मौजूद नहीं थे और भाजपा पर झूठी शिकायत के साथ मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया। भाजपा कार्यकर्ता शिवानंद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चन्नारायपाटना ग्रामीण पुलिस थाने ने सूरज और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 324 और 147 सहित अन्य धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया। ये धाराएं हत्या की कोशिश, गंभीर रूप से घायल करना और गैर कानूनन जमा होने तथा दंगा करने से जुड़ी हैं।

शिकायत के मुताबिक शिवानंद और चार अन्य अपने दोस्तों से बातचीत कर रहे थे, तभी सूरज रेवन्ना और 150 से 200 लोग वहां पहंचे और उन्हें अपशब्द कहा तथा उन्हें पीटा। यह घटना नंबीहल्ली गांव में हुई , जो केआर पेट विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित है जहां बृहस्पतिवार को उपचुनाव होने जा रहा है।

भाजपा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि सूरज ने उन पर (जद-एस के) कायकर्ताओं को जद(एस) से भाजपा में लाने के लिये प्रलोभन देने की कोशिश करने का आरोप लगाया और अपने सहयोगियों को उनके टुकड़े-टुकड़े करने का निर्देश दिया। जल्द ही सभी ने उन पर (भाजपा कार्यकर्ताओं पर) धारधार हथियारों और डंडों से हमला करना शुरू कर दिया।

शिवानंद ने शिकायत में कहा है कि लेकिन वे लोग घर में घुस गये और फिर भी उन्हें पीटा गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद वे (आरोपी) वहां से गये। आरोपियों ने वहां से जाने से पहले दो कारें भी क्षतिग्रस्त कर दीं। बाद में, पीड़ितों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए।

अपने बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए रेवन्ना ने दावा किया कि यह दुर्भावनापूर्ण इरादे के साथ दर्ज कराया गया। रेवन्ना ने कहा, ‘‘पिछले एक महीने से केआर पेट विधानसभा क्षेत्र में रुपये बांटे जा रहे हैं। हमने रुपये बांटे जाने के खिलाफ चुनाव आयोग के पास एक शिकायत भी दर्ज कराई है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि आनंद होसुर (हम्पी नगर वार्ड) और अन्य लोग पिछले एक हफ्ते से अक्सर ही नंबीहल्ली जा रहे थे। रेवन्ना ने कहा कि वह अपने बेटे के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के विरोध में शुक्रवार को धरना देंगे।

Web Title: HD Deve Gowda's grandson Suraj Revanna booked on attempt to murder charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे