हौज काजी: एक्शन में अमित शाह, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब, मांगी रिपोर्ट

By स्वाति सिंह | Published: July 3, 2019 01:02 PM2019-07-03T13:02:13+5:302019-07-03T13:02:13+5:30

रविवार रात दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी ने सांप्रदयिक रूप धारण कर लिया। इस घटना में एक मंदिर में हुई तोड़फोड़ से यहां तनाव फैल गया।

Hauz Kaji: Amit Shah in action, summoned to Delhi Police Commissioner, sought report | हौज काजी: एक्शन में अमित शाह, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब, मांगी रिपोर्ट

हौज काजी: एक्शन में अमित शाह, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब, मांगी रिपोर्ट

Highlightsचावड़ी बाजार इलाके में पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी ने सांप्रदयिक रूप धारण कर लिया।टना में एक मंदिर में हुई तोड़फोड़ से यहां तनाव फैल गया।

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित हौज काजी दो संप्रदायों के बीच झड़प के बाद मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि इस स्थिति में भी बुधवार को मंदिर में पूजा-अर्चना हुई। इसी बीच इस मामले को लेकर  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से तलब किया और पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुलाकात के बाद पुलिस कमिश्ननर पटनायक ने कहा 'मैंने हालात से उन्हें अवगत कराया है। फिलहाल यहां पर हालात सामान्य है। इस मामले में हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।'


क्या है मामला

दिल्ली के हौजकाज़ी इलाके में रविवार को हुये सांप्रदायिक तनाव के बाद, इस घटना के केंद्र में रहे संजीव गुप्ता के परिवार ने कहा है कि बीते दो दशकों से उनका परिवार पड़ोसी अल्पसंख्यक समुदाय के साथ शांतिपूर्ण ढंग से रहता आया है।

उन्होंने कहा कि वे झगड़े के बाद हुई बातों की तो वजह नहीं बता सकते क्योंकि इससे पहले उन्होंने ऐसा नहीं देखा। गुप्ता की मां कैलाशवती गुप्ता ने दावा किया कि बीते 20 साल से मुसलमान उनके पड़ोसी हैं और यहां का वातावरण शांतिपूर्ण है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। 

गौरतलब है कि रविवार रात दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी ने सांप्रदयिक रूप धारण कर लिया। इस घटना में एक मंदिर में हुई तोड़फोड़ से यहां तनाव फैल गया।
 

Web Title: Hauz Kaji: Amit Shah in action, summoned to Delhi Police Commissioner, sought report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे