कोविड-19 रोधी टीके खरीदने के लिए हरियाणा वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगा

By भाषा | Published: May 13, 2021 11:50 AM2021-05-13T11:50:27+5:302021-05-13T11:50:27+5:30

Haryana to invite global tender for purchase of Kovid-19 anti-vaccine | कोविड-19 रोधी टीके खरीदने के लिए हरियाणा वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगा

कोविड-19 रोधी टीके खरीदने के लिए हरियाणा वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगा

चंडीगढ़, 13 मई हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की खरीद के संबंध में वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी।

पिछले कुछ हफ्ते में हरियाणा में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। राज्य में 12 मई को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,07,058 थी।

विज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हरियाणा, राज्य के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की खरीदारी को लेकर वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगा ताकि जल्द से जल्द राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण हो जाए।’’

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और दिल्ली जैसे राज्यों ने भी टीके की अपनी जरूरतों के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित करने का फैसला किया है।

वर्तमान में देश में भारत बायोटेक के स्वदेशी टीके ‘कोवैक्सिन’ और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ टीकों का इस्तेमाल हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana to invite global tender for purchase of Kovid-19 anti-vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे