हरियाणा के रोहतक में अब भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2. 1 तीव्रता

By पल्लवी कुमारी | Published: June 18, 2020 05:28 AM2020-06-18T05:28:41+5:302020-06-18T05:28:41+5:30

उत्तर भारत पिछले दिनों कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछले कुछ वक्त में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, गुजरात में छोटे-छोटे भूकंप के झटके लग चुके हैं।

Haryana Rohtak earthquake of magnitude 2.1 on Richter Scale | हरियाणा के रोहतक में अब भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2. 1 तीव्रता

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsरोहतक में आया भूकंप वहां से 15 किलोमीटर की दूरी दक्षिणपूर्व की ओर था।राजधानी द‍िल्‍ली भी पिछले दो महीनों में 11 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

रोहतक:  उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। ताजा मामला हरियाणा के रोहतक का है। जहां गुरुवार (18 जून) की सुबह 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।  रोहतक से 15 किमी दूर 2.1 तीव्रता का झटका था। तीव्रता कम होने की वजह से ज्यादातर जगहों पर यह महसूस नहीं किया गया। 

रोहतक में आया भूकंप वहां से 15 किलोमीटर की दूरी दक्षिणपूर्व की ओर था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 मापी गई, जो काफी कम होता है। इस भूकंप के झटके से फिलहाल किसी के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

इससे पहले जम्‍मू-कश्‍मीर ने पिछले दो दिन में भूकंप के चार झटके झेले हैं। वहीं रविवार (14 जून) के रात आठे बजे के आसपास गुजरात में रिक्‍टर स्‍केल पर 5.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। तीन दिनों में कच्छ जिले में दो भूकंप और बाद के करीब 18 झटके महसूस किये गये। राजधानी द‍िल्‍ली भी पिछले दो महीनों में 11 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

महाराष्ट्र के पालघर में बुधवार को किये गए भूकंप के झटके महसूस

17 जून को ही महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए। पड़ोसी ठाणे जिले के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि दहानु तहसील के डुंडालवाड़ी गांव में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था। टीएमसी के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। हालांकि इससे किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। इसी इलाके में 2018 और 2019 के बीच भी कई बार भूगर्भीय गतिविधियां महसूस की गई थीं। 

 

Web Title: Haryana Rohtak earthquake of magnitude 2.1 on Richter Scale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे