हरियाणा नगर निकाय चुनाव 27 दिसंबर को होंगे

By भाषा | Published: December 4, 2020 12:29 AM2020-12-04T00:29:14+5:302020-12-04T00:29:14+5:30

Haryana Municipal elections will be held on December 27 | हरियाणा नगर निकाय चुनाव 27 दिसंबर को होंगे

हरियाणा नगर निकाय चुनाव 27 दिसंबर को होंगे

चंडीगढ़, तीन दिसंबर हरियाणा में नगर निकायों के चुनाव 27 दिसंबर को होंगे। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य चुनाव आयुक्त दलीप सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र 11-16 दिसंबर के बीच दाखिल किए जा सकते हैं और परिणाम 30 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी नामांकन आमंत्रित करने के लिए शुक्रवार को नोटिस प्रकाशित करेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 17 दिसंबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है।

सिंह ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्रों और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Municipal elections will be held on December 27

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे