हरियाणाः खट्टर सरकार ने IAS अधिकारियों के किए तबादले

By भाषा | Published: October 22, 2018 05:22 PM2018-10-22T17:22:11+5:302018-10-22T17:22:11+5:30

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में से एक विवेक जोशी (मुख्य सचिव), मॉनिटरिंग एंड कॉर्डिनेशन विभाग का तबादला गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेट्रोपोलिटन विकास अथॉरिटी, गुरुग्राम में किया गया है।

Haryana: manoharlal khattar transferred 17 IAS officers | हरियाणाः खट्टर सरकार ने IAS अधिकारियों के किए तबादले

हरियाणाः खट्टर सरकार ने IAS अधिकारियों के किए तबादले

हरियाणा सरकार ने सोमवार (22 अक्टूबर) को तत्काल प्रभाव से 17 आईएएस अधिकारियों और हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचसीएस) के 11 अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती का आदेश जारी किया। 

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में से एक विवेक जोशी (मुख्य सचिव), मॉनिटरिंग एंड कॉर्डिनेशन विभाग का तबादला गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेट्रोपोलिटन विकास अथॉरिटी, गुरुग्राम में किया गया है।

वी उमाशंकर (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) की तैनाती अब मुख्यमंत्रई के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में हुई है। उनकी यह नियुक्ति राकेश गुप्ता के जगह पर हुई है। वहीं गुप्ता को मुख्यमंत्री के गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स प्रोग्राम का परियोजना निदेशक बनाया गया है। 

दीप्ति उमाशंकर (मुख्य सचिव, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याणकारी विभाग) को अब अंबाला डिविजन, अंबाला के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

Web Title: Haryana: manoharlal khattar transferred 17 IAS officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे