हरियाणा के लिए बीजेपी-जेजेपी में गठबंधन, दुष्यंत चौटाला की पार्टी से होगा डिप्टी सीएम, खट्टर होंगे मुख्यमंत्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 26, 2019 00:23 IST2019-10-25T09:01:17+5:302019-10-26T00:23:11+5:30

Haryana Maharashtra Assembly Results LIVE Updates in Hindi: हरियाणा और महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद तेज हो गई हैं। हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति है वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है।

Haryana Maharashtra Assembly Results LIVE Updates in Hindi: Haryana in hung assembly, BJP-Sena gets majority in Maharashtra | हरियाणा के लिए बीजेपी-जेजेपी में गठबंधन, दुष्यंत चौटाला की पार्टी से होगा डिप्टी सीएम, खट्टर होंगे मुख्यमंत्री

हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर कवायद जारी (फोटो-एएनआई)

हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे आ चुके हैं। हरियाणा में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन गई। 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी को सिर्फ 40 सीटों से संतोष करना पड़ा। महाराष्ट्र में भी बीजेपी के लिए नतीजे बहुत उत्साहजनक नहीं रहे। महाराष्ट्र में बीजेपी को 105 सीटें मिली है। बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने 56 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की है। वहीं कांग्रेस 44 सीटें अपने नाम कर चुकी है। कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 54 सीटें जीती हैं। वहीं, शुक्रवार देर शाम बीजेपी का जेजेपी से गठबंधन हो गया, जिसके बाद एक बार फिर हरियाणा में खट्टर सरकार बनने जा रही है। आप जुड़े रहिए लोकमत न्यूज के इस लाइव ब्लॉग के साथ...

25 Oct, 19 : 09:39 PM

हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन हुआ है। जेजेपी यानि दुष्यंत चौटाला की पार्टी को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया गया है और बीजेपी से मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री होंगे। इस बीच मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए कल राज्यपाल से मिलेगी और अपना दावा पेश करेगी। 

25 Oct, 19 : 08:36 PM


अनुराग ठाकुर और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला एक ही गाड़ी में गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे हैं। 


25 Oct, 19 : 08:32 PM


दिल्ली: अनुराग ठाकुर और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला एक ही गाड़ी में साथ निकले। 



 

25 Oct, 19 : 08:25 PM


दिल्ली: बीजेपी नेता और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर अपने घर पहुंचे। अनुराग ठाकुर के घर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला मौजूद हैं। 



 

25 Oct, 19 : 07:47 PM

हरियाणा बीजेपी चीफ सुभाष बारला ने कहा, 'मैं अभी फिलहाल हमारे भविष्य के कदमों पर कुछ नहीं कह सकता। नड्डा जी से चर्चा के बाद कुछ कहा जा सकता है। हमें इसी कारण से यहां बुलाया गया है।'



 

25 Oct, 19 : 07:45 PM


दिल्ली: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जेनरल सेक्रेटरी बीएल संतोष और अन्य नेता अमित शाह के घर बैठक के लिए पहुंचे। 



 

25 Oct, 19 : 07:41 PM


जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा- अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है। उम्मीद है कि जल्द कुछ सामने आयेगा। दोनों पार्टियों से बात जारी है। अगर हरियाणा में हमारे समर्थन से सरकार बनती है तो हम राज्य को आगे ले जाने का काम करेंगे। 



 

25 Oct, 19 : 05:32 PM

कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'दुष्यंत जी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ बातें कही हैं। जहां तक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात है तो ये हमारे भी घोषणा पत्र में है। भले ही पेशन की बात हो या फिर हरियाणा के लोगों के लिए 75 प्रतिशत नौकरी के आरक्षण की बात। अगर उनके पास कोई और सलाह है तो हम उस पर भी बात करने के लिए तैयार हैं। अब ये उन पर है।'



 

25 Oct, 19 : 04:12 PM

दुष्यंत चौटाला ने कहा- 'जो पार्टी हमारे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ सहमत होगी जिसमें हरियाणा के लोगों के लिए 75 प्रतिशत नौकरी का आरक्षण, चौधरी देवी लाल के बूढ़े लोगों के लिए पेंशन की योजना आदि शामिल हैं, का साथ देंगे, हमारा समर्थन उन्हें मिलेगा।'  



 

25 Oct, 19 : 04:09 PM


जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला ने विधायक दल की बैठक के बाद कहा- मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है। कई साथी हमें बीजेपी के साथ जाने की सलाह दे रहे हैं। 



 

25 Oct, 19 : 02:55 PM

मंत्री बनाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार, लेकिन मेरी भी कुछ महत्वाकांक्षाएं हैं

25 Oct, 19 : 02:53 PM

तिहाड़ जेल में पिता से मिले जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला

25 Oct, 19 : 12:54 PM

जीत के बाद जेजेपी विधायकों से मिले दुष्यंत चौटाला

25 Oct, 19 : 12:16 PM

बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा, खट्टर सरकार को देंगे समर्थन

25 Oct, 19 : 11:37 AM

सीएम खट्टर ने कहा, मैं आशावादी हूं, हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं

25 Oct, 19 : 11:35 AM

हरियाणा के निर्दलीय विधायक रंजीत सिंह ने दिया बीजेपी को समर्थन

25 Oct, 19 : 10:53 AM

दिल्ली के हरियाणा भवन पहुंचे सीएम खट्टर, नड्डा-जैन से करेंगे मुलाकात

25 Oct, 19 : 10:39 AM

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, ​खट्टर सरकार का हिस्सा बनने जा रहे निर्दलीय विधायक अपनी राजनीतिक कब्र खोद रहे हैं।

 

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, ​खट्टर सरकार का हिस्सा बनने जा रहे निर्दलीय विधायक अपनी राजनीतिक कब्र खोद रहे हैं। वे लोगों का भरोसा बेच रहे हैं। हरियाणा के लोग ऐसा करने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे। लोग उन्हें जूते से मारेंगे।

25 Oct, 19 : 10:18 AM

वरिष्ठ नेताओं से मिलने खट्टर दिल्ली रवाना

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने और आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए। राज्य विधानसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, हालांकि भाजपा 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। चुनाव नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी अगली सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े से छह सीट पीछे रह गई। चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है, जबकि जननायक जनता पार्टी (जजपा) को 10 और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) को एक-एक सीट मिली हैं। स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खट्टर हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

25 Oct, 19 : 10:17 AM

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा, निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा के साथ आए हैं, खट्टर जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

 

25 Oct, 19 : 10:16 AM

आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला

25 Oct, 19 : 10:16 AM

भाजपा हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने कहा, हरियाणा के लोगों के आशीर्वाद से, हम फिर से राज्य में सरकार बनाएंगे

 

25 Oct, 19 : 09:58 AM

जनता ने बीजेपी को जनादेश दियाः सुभाष बराला

हरियाणा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि जनता ने बीजेपी को जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले चुनाव की अपेक्षा 7 सीट कम हो गई हैं। पार्टी इसका आत्मचिंतन करेगी। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी।

25 Oct, 19 : 09:27 AM

हरियाणा में कांग्रेस के प्रदर्शन के क्या मायने हैं?

जरूर पढ़ेंः- हरियाणा: हुड्डा-शैलजा की जोड़ी ने 45 दिन में बदल दिया खेल, तंवर की बगावत से उबारा, बीजेपी को बहुमत से रोका 

25 Oct, 19 : 09:06 AM

दिल्ली के लिए रवाना हुए खट्टर

मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वहां उनकी बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन के साथ बैठक करेंगे।

Web Title: Haryana Maharashtra Assembly Results LIVE Updates in Hindi: Haryana in hung assembly, BJP-Sena gets majority in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे