हरियाणा : खट्टर ने हिसार और पानीपत में किया कोविड-19 अस्पतालों का उद्घाटन

By भाषा | Published: May 17, 2021 01:10 AM2021-05-17T01:10:55+5:302021-05-17T09:07:15+5:30

Haryana: Khattar inaugurates covid hospitals in Hisar and Panipat | हरियाणा : खट्टर ने हिसार और पानीपत में किया कोविड-19 अस्पतालों का उद्घाटन

कोरोना अस्पताल

Highlightsहिसार और पानीपत में 500-500 बिस्तर वाले दो कोविड अस्पतालरक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की मदद से बनाये गए अस्पताल हिसार में एक स्कूल परिसर में चौधरी देवी लाल संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन

हिसार/पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को हिसार और पानीपत में 500-500 बिस्तर वाले दो कोविड अस्पतालों का उद्घाटन किया।

इन दोनों अस्पतालों का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की मदद से किया गया है।

खट्टर ने हिसार में एक स्कूल परिसर में चौधरी देवी लाल संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन किया।

इसके बाद पानीपत रिफाइनरी के नजदीक बाल जतन गांव में गुरु तेग बहादुर संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन किया। पानीपत में अस्पताल के शुभारंभ के अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहे।

हिसार में अस्पताल का निर्माण रिकॉर्ड 17 दिनों के भीतर किया गया है। हिसार के अस्पताल को जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।

पानीपत में निर्मित कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री खट्टर के साथ संयुक्त रूप से उद्घाटन करने के बाद प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशेन रोजाना इस अस्पताल को 15 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की करेगा।’’

खट्टर ने कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से आंदोलन समाप्त करने की भी अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Khattar inaugurates covid hospitals in Hisar and Panipat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे