हरियाणा में कोरोना संकट की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को 10 लाख का बीमा

By निखिल वर्मा | Published: April 23, 2020 03:02 PM2020-04-23T15:02:55+5:302020-04-23T15:20:50+5:30

कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर विभिन्न राज्य सरकारें पत्रकारों का कोविड-19 टेस्ट करवा रही है.

haryana govt has decided to provide insurance of Rs 10 lakh each to all journalists who are reporting during Coronavirus pandemic | हरियाणा में कोरोना संकट की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को 10 लाख का बीमा

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमुंबई में 53 जबकि तमिलनाडु में दो पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, सामान्य व्यक्तियों के अलावा पत्रकार, पुलिस और हेल्थ कर्मी भी संक्रमित हुए हैं

हरियाणा सरकार ने उन पत्रकारों को 10 लाख का इंश्योरेंस देने का फैसला किया है जो कोरोना वायरस महामारी के समय में रिपोर्टिंग कर रहे हैं। यह जानकारी खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी है। हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के 270 मामले मिले हैं। इनमें 24 विदेशी नागरिक हैं। राज्य में 140 मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है, जबकि इस वायरस से अब तक प्रदेश में तीन लोगों की मौत हुई है।

इस बीच कई राज्यों में पत्रकारों का कोरोना वायरस टेस्ट हो रहा है। मुंबई और चेन्नई में हाल में कई मीडियाकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद कई राज्यों में पत्रकारों ने राज्य सरकार से इस वायरस संक्रमण को लेकर उनकी जांच कराने की अपील की है।

मुंबई में 53 पत्रकार निकले कोरोना पॉजिटिव

तीन दिन पहले महानगर मुंबई में कम से कम 53 मीडियाकर्मी ऐसे हैं जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोविड-19 की जांच के लिए 16 और 17 अप्रैल को आजाद मैदान में विशेष शिविर लगाया गया था और इस दौरान 171 मीडियाकर्मियों के लार के नमूने लिए गए थे जिनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन शामिल थे। कुल 171 नमूनों में से 53 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से अधिकतर में अभी तक संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है।

चेन्नई में पत्रकारों सहित एक तमिल टीवी समाचार चैनल में काम कर रहे कम से कम 25 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की उनकी इच्छानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने का निर्णय लिया है।

असम सरकार कहा कि राज्य में 25 अप्रैल को कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए पत्रकारों के वास्ते अभियान चलायेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा, ‘‘पत्रकार पेशेवर खतरों का सामना कर रहे हैं और इसलिए, ‘‘हमने उनकी निशुल्क जांच कराने का फैसला किया है।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘जो पत्रकार खुद की जांच कराना चाहते हैं वे 25 अप्रैल को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज आ सकते हैं।’’  

Web Title: haryana govt has decided to provide insurance of Rs 10 lakh each to all journalists who are reporting during Coronavirus pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे