छात्रों की मदद के लिए आगे आई हरियाणा सरकार, शिक्षा ऋण पर तीन महीने का ब्याज करेगी वहन

By भाषा | Published: May 21, 2020 05:49 AM2020-05-21T05:49:46+5:302020-05-21T05:49:46+5:30

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टेलीविजन के जरिए अपने संबोधन में कहा, ‘‘हरियाणा सरकार इस साल अपनी शिक्षा पूरी करने वाले या पिछले साल अपनी शिक्षा पूरी करने वाले ऐसे सभी छात्रों के, शिक्षा के कर्ज पर ब्याज का भार वहन करेगी जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी के कारण नौकरी नहीं शुरू की है या कोई कारोबार आरंभ नहीं किया है।’’

Haryana govt comes forward to help students, will bear interest for three months on education loan | छात्रों की मदद के लिए आगे आई हरियाणा सरकार, शिक्षा ऋण पर तीन महीने का ब्याज करेगी वहन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर। (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य में हजारों छात्रों द्वारा लिए गए शिक्षा के कर्ज पर, तीन महीने के ब्याज का भुगतान राज्य सरकार करेगी । मुख्यमंत्री के हवाले से एक बयान में कहा गया है कि हरियाणा सरकार केंद्र के मुद्रा लोन कार्यक्रम की ‘शिशु योजना’ के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज पर कुल ब्याज के दो प्रतिशत को भी वहन करेगी ।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य में हजारों छात्रों द्वारा लिए गए शिक्षा के कर्ज पर, तीन महीने के ब्याज का भुगतान राज्य सरकार करेगी ।

उन्होंने राज्य के लोगों को टेलीविजन के जरिए अपने संबोधन में कहा, ‘‘हरियाणा सरकार इस साल अपनी शिक्षा पूरी करने वाले या पिछले साल अपनी शिक्षा पूरी करने वाले ऐसे सभी छात्रों के, शिक्षा के कर्ज पर ब्याज का भार वहन करेगी जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी के कारण नौकरी नहीं शुरू की है या कोई कारोबार आरंभ नहीं किया है । ’’

उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से 36,000 छात्रों को फायदा होगा । सरकार की इस घोषणा से राज्य के खजाने पर 40 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा ।

मुख्यमंत्री के हवाले से एक बयान में कहा गया है कि हरियाणा सरकार केंद्र के मुद्रा लोन कार्यक्रम की ‘शिशु योजना’ के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज पर कुल ब्याज के दो प्रतिशत को भी वहन करेगी ।

Web Title: Haryana govt comes forward to help students, will bear interest for three months on education loan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे