हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक अमले में भारी फेरबदल करते हुए 20  IAS और 44 एचसीएस अधिकारियों के किए तबादले

By भाषा | Published: July 9, 2019 12:52 PM2019-07-09T12:52:39+5:302019-07-09T12:52:39+5:30

अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम को वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राजा शेखर वुन्द्रु को सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक कल्याण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गय है। दीप्ति उमाशंकर को महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।

Haryana Government has shifted the administrative system to 20 IAS and 44 HCS officers. | हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक अमले में भारी फेरबदल करते हुए 20  IAS और 44 एचसीएस अधिकारियों के किए तबादले

हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक अमले में भारी फेरबदल।

Highlightsदीप्ति उमाशंकर को महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। झज्जर के उपायुक्त संजय जून को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीकी विभाग का महानिदेशक और सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंप गया है।

हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक अमले में भारी फेरबदल करते हुए सोमवार को 20 आईएएस और 44 एचसीएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले और तैनाती के आदेश जारी किए।

एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार शाम को बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम को वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राजा शेखर वुन्द्रु को सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक कल्याण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गय है। दीप्ति उमाशंकर को महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।

वह निगरानी एवं समन्वय विभाग की प्रधान सचिव और अंबाला संभाग की आयुक्त भी होंगी। प्रवक्ता ने बताया कि झज्जर के उपायुक्त संजय जून को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीकी विभाग का महानिदेशक और सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंप गया है। यह पद पहले रिक्त था। 

Web Title: Haryana Government has shifted the administrative system to 20 IAS and 44 HCS officers.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे