हरियाणाः शाम 6 बजे तक मॉल-बाजार खोलने के आदेश, सरकार ने 11 जिलों में लागू कीं नई पाबंदियां

By अनिल शर्मा | Published: January 6, 2022 11:08 AM2022-01-06T11:08:03+5:302022-01-06T11:28:58+5:30

सरकार ने 11 जिलों- पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, सोनीपत, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर को रेड जोन के रूप में चिह्नित किया है।

haryana gov order to open mall-market till 6 pm implemented new restrictions in 11 districts | हरियाणाः शाम 6 बजे तक मॉल-बाजार खोलने के आदेश, सरकार ने 11 जिलों में लागू कीं नई पाबंदियां

हरियाणाः शाम 6 बजे तक मॉल-बाजार खोलने के आदेश, सरकार ने 11 जिलों में लागू कीं नई पाबंदियां

Highlightsहरियाणा सरकार ने 11 जिलों को रेड जोन घोषित किया हैनई पाबंदियों के तहत मॉल-बाजार शाम 6 बजे तक खोलने के आदेश हैं

चंडीगढ़ः कोविड-19 और इसके नए वैरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने 11 जिलों में नई पाबंदियां लागू की है।  ग्रुप 'ए' जिलों में नई पाबंदियां के तहत सिनेमाघर, खेल परिसर व स्विमिंग पूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं मॉल और बाजार को शाम 6 बजे तक खोलने के आदेश जारी गि गए हैं।  हालांकि, जरूरी सामानों की दुकानें 24-घंटे खुल सकेंगी और बार व रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे।

सरकार ने 11 जिलों- पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, सोनीपत, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर को रेड जोन के रूप में चिह्नित किया है। राज्यों में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओंं के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित एसओपी के तहत कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

आवश्यक सामाजिक दूरी मानदंडों को अपनाने के बाद स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति है। सभी तैराकों/व्यावसायिकों/योग्य आगंतुकों और कर्मचारियों को टीके की दोनों खुराक लगवाने को भी कहा गया है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम को खेल गतिविधियों के लिए खोलने की अनुमति दी गई है।

हरियाणा के फरीदाबाद और सोनीपत जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 131 और 259 नये मामले सामने आये। सोनीपत जिले के उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि बुधवार को जिले में 131 व्यक्तियों में कोरोना महामारी की पुष्टि हुई है, इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 47719 पर पहुंच गया है।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में आज एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या 255 पर पहुंच गया है। अब तक जिला में 47 हजार 243 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिले में अब 221 उपचराधीन मामले हैं। फरीदाबाद के उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले में 259 नये मामले सामने आये हैं और पांच मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। यादव ने बताया कि जिले में 28 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 798 लोग गृह पृथक-वास में हैं। जिले में उपचाराधीन मामलों की संख्या 826 हो गई है।

 

Web Title: haryana gov order to open mall-market till 6 pm implemented new restrictions in 11 districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे