लाइव न्यूज़ :

Haryana Election 2024: अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बने बजरंग पूनिया, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 06, 2024 10:08 PM

Haryana Election 2024: रेलवे अधिकारियों से फोगाट को कार्यमुक्त करने और ‘राजनीति नहीं करने’ का अनुरोध किया।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की।रेलवे ने फोगाट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।क्या विपक्ष के नेता से मिलना अपराध है?

Haryana Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने बड़ा दांव चल दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक पारी की शुरुआत की। जुलाना सीट पर फोगाट चुनाव लड़ सकती हैं। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान, प्रवक्ता पवन खेड़ा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में दोनों पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले फोगाट और पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की।

वेणुगोपाल ने दावा किया कि बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रेलवे ने फोगाट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि नोटिस में राजनीतिक नेताओं से मिलकर सेवा नियमों का उल्लंघन करने की बात कही गई है। वेणुगोपाल ने पूछा कि क्या विपक्ष के नेता से मिलना अपराध है? साथ ही रेलवे अधिकारियों से फोगाट को कार्यमुक्त करने और ‘राजनीति नहीं करने’ का अनुरोध किया।

बजरंग पूनिया ने एक बार कहा था कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन उनके साथ है क्योंकि जब वह दिमाग में यह सोच लेते हैं कि वह अपराजेय हैं, उन्हें कोई नहीं हरा सकता। कुश्ती के मैट को छोड़कर बजरंग अब राजनीति के अखाड़े में उतर गए हैं। टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव से एक महीना पहले कांग्रेस से जुड़ने का फैसला किया।

और ऐसी अटकलें हैं कि वह चुनाव लड़ सकते हैं। भारतीय कुश्ती के दिग्गजों में शुमार बजरंग ने मैट पर कई बुलंदियों को छुआ तो मैट के बाहर काफी बुरे दौर भी देखे। वह फ्रीस्टाइल वर्ग में दुनिया की नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचने वाले पहले भारतीय थे। वहीं चार विश्व खिताब जीतने वाले भी पहले भारतीय हैं।

तीस वर्ष के बजरंग ने आधिकारिक तौर पर खेल से संन्यास नहीं लिया है लेकिन अब उनके इस नये कदम से तय है कि कुश्ती अब उनकी प्राथमिकताओं में नहीं है। इसकी शुरुआत महीनों पहले ही हो गई थी। उन्होंने भाजपा के कद्दावर नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर आंदोलन की अगुवाई की।

वह विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अपनी पत्नी संगीता फोगाट के साथ खड़े रहे जिन्होंने इंसाफ की मांग को लेकर दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन किया। पहलवान बलवान सिंह के बेटे बजरंग बचपन में ही तड़के अपने परिवार को बताये बिना अभ्यास के लिये निकल जाते थे। वह 14 वर्ष की उम्र में अखाड़े से जुड़े। कुश्ती में झंडे गाड़ने के बाद वह व्यवस्था को बदलने वाले कार्यकर्ता बन गए।

यही वजह है कि बृजभूषण के कथित तानाशाही रवैये के खिलाफ आवाज बुलंद करने में उन्हें डर नहीं लगा। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के तौर तरीकों पर प्रश्नचिन्ह लगाने से पहले भी उन्होंने अंजाम की परवाह नहीं की । वैसे यह बगावत उन्होंने कैरियर के ढलने के बाद शुरू की।

साक्षी और विनेश के साथ जब वह सड़कों पर प्रदर्शन के लिये निकले तब चार विश्व चैम्पियनशिप, एक ओलंपिक, दो एशियाई खेल, तीन राष्ट्रमंडल खेल और आठ एशियाई चैम्पियनशिप पदक जीत चुके थे। उनके आलोचकों ने उन्हें मौकापरस्त कहा हालांकि बजरंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपलब्धियों के दम पर अपना नाम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में पहले ही दर्ज करा चुके थे।

अब वह अलग तरह के दंगल की तैयारी में है जिसमें जनता का समर्थन और वोट उनके भाग्य का फैसला करेंगे । उनका सफर जनवरी 2022 में जंतर मंतर से शुरू हुआ जब पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन छेड़ा । जल्दी ही इसे किसानों, महिला संगठनों, छात्रों , राजनेताओं का समर्थन भी मिला । बजरंग आंदोलन के कारण ओलंपिक की तैयारी नहीं कर सके और ट्रायल में ही हार गए।

टॅग्स :बजरंग पूनियाहरियाणा विधानसभा चुनाव 2019कांग्रेसविनेश फोगाट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHaryana Election Results 2024 LIVE: चुनावी रण में नायब सिंह सैनी पास या फेल? आज होगा फैसला; पढ़ें वोटों की गिनती का पल-पल अपडेट

भारतHaryana Assembly Elections 2024: कौन हैं कुमारी सैलजा?, कांग्रेस सांसद सीएम की रेस में सबसे आगे, जानें समीकऱण

भारतHaryana-J&K Assembly Election 2024 Result date: 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती?, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 180 सीट, जानें कब और कहां देखें लाइव नतीजे

भारतExit Polls Results 2024: हरियाणा में बंपर सीटों के साथ कांग्रेस की जीत, जम्मू-कश्मीर में नहीं मिला किसी को बहुमत

भारतJ&K Exit Poll Result 2024: जम्मू में भाजपा का परचम तो कश्मीर में इंडिया ब्लॉक ने गाड़ा झंडा, जानें क्या कहता है इंडिया टुडे-सीवोटर एग्जिट पोल का सर्वे

भारत अधिक खबरें

भारतPure drinking water: शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता?, 78 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को नल से पेजयल

भारतJammu and Kashmir Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में किसकी बनेगी सरकार? आज मतगणना, कुछ ही देर में आएंगे नतीजे; यहां देखें लाइव अपडेट

भारतJammu & Kashmir Assembly Polls Results: मतगणना से पहले महबूबा मुफ्ती की पार्टी से समर्थन के लिए तैयार फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी की आई प्रतिक्रिया

भारतबिहार में NDA सरकार को गिराने के लिए हुआ पैसे का खेल, ईओयू जांच में हुआ खुलासा, अब ईडी करेगी मामले की छानबीन

भारतबिहार में सरकार ने कर दी शिक्षकों के तबादला नीति की घोषणा, महिला शिक्षकों पर दिया जाएगा विशेष ध्यान