भूपिंदर सिंह हुड्डा का दावा, 'हरियाणा में कांग्रेस के पास इस बार जबरदस्त समर्थन, हम बनाएंगे सरकार'

By भाषा | Published: October 14, 2019 03:00 PM2019-10-14T15:00:50+5:302019-10-14T15:00:50+5:30

एक चुनावी रैली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि बीजेपी की 'जन विरोधी नीतियों' के कारण पिछले पांच साल में किसान, सरकारी कर्मचारी, अन्य कर्मी, कारोबारी और युवा परेशान हुए हैं।

Haryana Election 2019 Bhupinder Singh Hooda claims congress will make next government in state | भूपिंदर सिंह हुड्डा का दावा, 'हरियाणा में कांग्रेस के पास इस बार जबरदस्त समर्थन, हम बनाएंगे सरकार'

भूपिंदर सिंह हुड्डा का दावा- कांग्रेस की बनेगी इस बार हरियाणा में सरकार (फाइल फोटो)

Highlightsभूपिंदर सिंह हुड्डा का दावा, इस बार हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकारबीजेपी पर हुड्डा का निशाना, 'नये वादे पहले ये बता दें कि कितने पुराने वादों को पूरा किया है?'बीजेपी सरकार की हकीकत सामने आ गई है, उन्होंने केवल झूठे वादे पूरे किये: हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि कांग्रेस राज्य में अगली सरकार बनाएगी क्योंकि उसे यहां लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस की राज्य इकाई के विधायक दल के नेता हुड्डा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह लोगों से किए गए वादे को पूरा करने में नाकाम रही है।

हुड्डा ने रविवार शाम जिले के बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अपने संबोधन में कहा, 'हवा पलट गई है। कांग्रेस को राज्य में भारी समर्थन मिल रहा है और वह अगली सरकार बनाने जा रही है।' 

उन्होंने महमूदपुर और निर्वाचन क्षेत्र के अन्य गांवों में भी लोगों को संबोधित किया। हुड्डा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने की अपील की और कहा, 'हर सीट मायने रखती है। बड़ौदा मेरा गढ़ है। हमें इस बार बड़े अंतर से यहां जीत हासिल करनी चाहिए।' 

हुड्डा ने बड़ौदा से पार्टी उम्मीदवार श्रीकृष्ण हुड्डा के समर्थन में वोट मांगते हुए प्रचार किया। श्रीकृष्ण हुड्डा के सामने पहलवान से नेता बने भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर दत्त की चुनौती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की हकीकत ‘‘सामने आ गई’’ है क्योंकि उसने लोगों से ‘‘केवल झूठे वादे’’ किए हैं। हुड्डा ने कहा, 'वह (भाजपा) पहले चुनावों में किए गए वादे पूरा करने में नाकाम रही।' 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने रविवार को जारी भाजपा के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा, 'नए वादे करने से पहले, उन्हें यह बताना चाहिए कि उन्होंने पहले किए गए अपने कितने वादों को पूरा किया है।' 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की 'जन विरोधी नीतियों' के कारण पिछले पांच साल में किसान, सरकारी कर्मचारी, अन्य कर्मी, कारोबारी और युवा परेशान हुए हैं। हुड्डा ने कहा, 'लोग कुछ न करने वाली इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं।' उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में कहा, 'यदि हम सत्ता में आते हैं तो हम सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करेंगे।' हुड्डा ने कहा, 'बिजली के बिल आधे किए जाएंगे और बुजुर्गों को 5100 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी।'

Web Title: Haryana Election 2019 Bhupinder Singh Hooda claims congress will make next government in state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे