टिकरी बॉर्डर पर युवक की जलकर मौत, परिवार ने किसान आंदोलन में शामिल 4 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

By दीप्ती कुमारी | Published: June 18, 2021 09:06 AM2021-06-18T09:06:09+5:302021-06-18T09:06:09+5:30

टिकरी बॉर्डर पर एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। उसकी मौत जलने के कारण हुई है। परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शकारियों में शामिल चार लोगों ने मिलकर शख्स की हत्या की है।

haryana driver set on fire dies relatives accuse 4 men part of famer protest tikri border delhi | टिकरी बॉर्डर पर युवक की जलकर मौत, परिवार ने किसान आंदोलन में शामिल 4 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsटिकरी बॉर्डर पर एक शख्स की जलने से हुई मौत परिवार ने प्रदर्शनकारियों पर लगाया हत्या का आरोप अबतक पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है

दिल्ली:  तीन कृषि कानूनों को विरोध में किसान लंबे समय से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । किसानों के प्रदर्शन स्थल टिकरी बॉर्डर से एक परेशान करने वाली खबर आ रही है, जहां हरियाणा के झज्जर के एक 42 वर्षीय व्यक्ति की प्रदर्शन स्थल पर बुधवार रात मौत हो गई। उसकी मृत्यु बुरी तरह से जलने के कारण हुई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि आंदोलन से जुड़े 4 लोगों ने उसे जलाकर मार दिया। 

मृतक की पहचान कसार गांव निवासी मुकेश के रूप में हुई है । वह  एक बस चालक था ।  पुलिस ने कहा कि उन्होंने मुकेश के भाई मदन लाल द्वारा दर्ज की गई शिकायत में नामित एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, सेक्टर 6 के स्टेशन हाउस अफसर (SHO) इंस्पेक्टर जयभगवान ने कहा कि "हमने एक आरोपी कृष्ण को गिरफ्तार किया है, जो जिंद का रहने वाला है और प्राथमिकी में उसका नाम लिया गया था।  वह टिकरी सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहा था। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला कि पीड़ित और आरोपी बुधवार शाम को एक साथ शराब पी रहे थे । फिर उनका आपस में किसी बात पर झगड़ा हो गया, जो बाद में लड़ाई में बदल गई ।  मारपीट के दौरान आरोपी ने पीड़िता को आग लगा दी । वारदात में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं । आगे की जांच की जा रही है ।"

हालांकि इस घटना पर संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान प्रदर्शनकारियों के जिम्मेदार होने से इनकार किया और हरियाणा सरकार से "निष्पक्ष जांच" करने की मांग की । उन्होंने कहा है कि मुकेश की मौत के पीछे परिवारिक कलह बड़ी वजह है। संयुक्त किसान  मोर्चा ने कहा  कि  परिवार द्वारा लगाए गए आरोप किसान आंदोलन  को बदनाम करने का प्रयास है ।

गुरुवार की देर शाम एसकेएम नेताओं ने वीडियो जारी किया जिसमें कहा गया कि मौके पर इस व्यक्ति को देखा गया था और कथित तौर पर उसने व्यक्तिगत कारणों से खुद को आग लगा दी थी ।

बहादुरगढ़ डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि पीड़ित  के परिवार ने आरोप लगाया कि 4 लोगों ने उस पर पेट्रोल या डीजल छिड़का और उसे आग लगा दी  । एफआईआर  में एक आरोपी का नाम है, दूसरे की पहचान हो गई बाकी दो अज्ञात है । अपनी शिकायत में लाल ने कहा कि मुकेश करीब शाम 5 बजे बाहर घूमने गया था और धरना स्थल पर पहुंच गया था । उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे पता चला है कि प्रदर्शनकारियों ने उसे मारने के इरादे से उसपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। 

Web Title: haryana driver set on fire dies relatives accuse 4 men part of famer protest tikri border delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे