कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी और शाह को बताया घुसपैठिया,  खट्टर ने कहा- उनकी अक्ल का पेच हिला हुआ है

By रामदीप मिश्रा | Published: December 1, 2019 05:37 PM2019-12-01T17:37:26+5:302019-12-01T17:37:26+5:30

एनआरसी मु्द्दे को लेकर रविवार को अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि हिंदुस्तान सबके लिए है। ये हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका समान अधिकार है। अमित शाह जी, नरेंद्र मोदी जी आप खुद घुसपैठिये हैं। घर आपका गुजरात है, आ गए दिल्ली। आप खुद माइग्रेंट हैं।'

Haryana CM Manohar Lal Khattar slam on Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury over his remarks on modi and shah | कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी और शाह को बताया घुसपैठिया,  खट्टर ने कहा- उनकी अक्ल का पेच हिला हुआ है

File Photo

Highlightsकांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को घुसपैठिया बताया है, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हमला बोला है और कहा है कि उनकी अक्ल में कुछ पेच हिला हुआ है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को घुसपैठिया बताया है, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया है। उनके इस बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हमला बोला है और कहा है कि उनकी अक्ल में कुछ पेच हिला हुआ है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, 'मनोहर लाल खट्ट्रर ने कहा है कि अधीर रंजन चौधरी की अक्ल का पेच हिला हुआ है।' इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में 'गीता महोत्सव कार्यक्रम' में भाग लेने के बाद स्कूल सिलेबस को लेकर कहा है कि हमारी राय है कि गीता श्लोकों को स्कूल के सिलेबस में शामिल किया जाना चाहिए ताकि बच्चे अच्छे संस्कार सीखें। 


बता दें कि एनआरसी मु्द्दे को लेकर रविवार को अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि हिंदुस्तान सबके लिए है। ये हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका समान अधिकार है। अमित शाह जी, नरेंद्र मोदी जी आप खुद घुसपैठिये हैं। घर आपका गुजरात है, आ गए दिल्ली। आप खुद माइग्रेंट हैं।'

अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि एनआरसी-एनआरसी नाम लेते-लेते ऐसा माहौल पैदा हो गया है कि हिंदुस्तान के असली नागरिक सोच रहे हैं कि हमारा क्या होगा। लोग सारे कागजात लेकर नहीं बैठे रहते। क्योंकि यह हमारा देश है, हम वोट डालते हैं, अब इतने सारे कागजात जुटाने की क्या जरूरत है। जो गरीब लोग हैं, जो आदिवासी हैं, पिछड़े हैं, जो पढ़े लिखे नहीं हैं, उनके पास कागजात होते हैं कभी? सुबह जब वह उठते हैं तो दिनभर यही सोचते हैं कि रात और कल के खाने का जुगाड़ कैसे होगा। उनके पास इतने कागजात के बारे में सोचने का समय नहीं है। आज वे लोग डरे हुए हैं।'


चौधरी ने कहा था कि वे दिखाना चाहते हैं कि मुसलमान को भगाएंगे। मुसलमान को भगाने की उनकी हिम्मत नहीं है। मुसलमान हमारे देश का नागरिक है, भागेगा क्यों? हिंदुस्तान सबके लिए है, हिंदू के लिए है, मुसलमान के लिए है। गंगा-जमुना तहजीब का हिंदुस्तान है। सबके सहयोग से हिंदुस्तान बना है। लेकिन वे दिखाना चाहते हैं कि हम हिंदू को रहने देंगे, मुसलमान को भगा देंगे। ये हिन्दुस्तान किसी की जागीर है? सबका अधिकार समान है।

Web Title: Haryana CM Manohar Lal Khattar slam on Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury over his remarks on modi and shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे