हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य की आधारशिला रखी

By भाषा | Published: April 9, 2021 11:35 PM2021-04-09T23:35:40+5:302021-04-09T23:35:40+5:30

Haryana Chief Minister lays foundation stone for temple reconstruction work in Gurugram | हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य की आधारशिला रखी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य की आधारशिला रखी

चंडीगढ़, नौ अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को गुरुग्राम के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मंदिर की नई इमारत का निर्माण चरणवार तरीके से होगा। 11.5 एकड़ में निर्मित होने वाली इस इमारत पर करीब 200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यज्ञ में भी भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी समय से श्रद्धालु मंदिर की इमारत के विस्तार की मांग कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 200 करोड़ की लागत से यह इमारत तीन चरणों में पूरी होगी। नई इमारत के परिसर में पांच लाख श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा।

भाषा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Chief Minister lays foundation stone for temple reconstruction work in Gurugram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे