सेना में भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे पांच युवकों को यूपी की कार ने रौंदा, दो की मौत, गांव में पसरा मातम

By भाषा | Published: July 4, 2022 07:19 AM2022-07-04T07:19:11+5:302022-07-04T07:34:46+5:30

पुलिस ने एक मृतक के भाई की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यशपाल ने शिकायत में बताया कि पलवल की तरफ से आई तेज रफ्तार ऑल्टो कार (यूपी-31, एटी-1095) ने पांचों युवकों को टककर मार दी, जिससे पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

haryana Car rammed five youths running for army recruitment two killed 3 injured | सेना में भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे पांच युवकों को यूपी की कार ने रौंदा, दो की मौत, गांव में पसरा मातम

सेना में भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे पांच युवकों को यूपी की कार ने रौंदा, दो की मौत, गांव में पसरा मातम

Highlights पलवल की तरफ से आई तेज रफ्तार ऑल्टो कार (यूपी-31, एटी-1095) ने पांचों युवकों को टककर मार दीअस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने लोकेश व उसके साथी विवेक को मृत घोषित कर दिया इस हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में कुंडली-मानेसर-पलवल (केजीपी) मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां सेना में भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे पांच युवकों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। युवकों को यूपी नंबर की एक कार ने पीछे से टक्कर मारी। टक्कर मारकर कार चालक मौके से भाग गया।

पुलिस ने एक मृतक के भाई की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि पेलक गांव के निवासी तोताराम ने शिकायत दर्ज कराई है कि केजीपी मार्ग पर उसका भाई लोकेश, पेलक गांव निवासी उसके साथी विवेक, सौरभ, सन्नी व हरीश फौज में भर्ती की तैयारी करने के लिए दौड़ लगा रहे थे।

यशपाल ने शिकायत में बताया कि पलवल की तरफ से आई तेज रफ्तार ऑल्टो कार (यूपी-31, एटी-1095) ने पांचों युवकों को टककर मार दी, जिससे पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक कार सहित भाग गया। पांचों घायल युवकों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने लोकेश व उसके साथी विवेक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल हुए सौरभ, सन्नी व हरीश को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल भेज दिया गया।

इस हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं। 

Web Title: haryana Car rammed five youths running for army recruitment two killed 3 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे