हरियाणा की सरस्वती भैंस के नाम दर्ज हुआ सबसे ज्यादा दूध देने का विश्व रिकॉर्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2019 07:52 AM2019-12-13T07:52:34+5:302019-12-13T07:54:21+5:30

दुनिया में सबसे ज्यादा दूध देनी वाली भैंस का रिकॉर्ड लुधियाना में अंतर्राष्ट्रीय डेयरी एक्सपो-2019 में आयोजित भैंस के दूध दुहाई मुकाबले में सरस्वती के नाम दर्ज किया गया. सरस्वती की खुराक में रोजाना पशु खुराक के अलावा चने और अन्य ताकतवर चीजें शामिल की जाती हैं. सुखबीर के मुताबिक परिवार के सदस्यों की तरह इस भैंस की देखभाल की जाती है.

haryana buffalo saraswati name world record of highest milking | हरियाणा की सरस्वती भैंस के नाम दर्ज हुआ सबसे ज्यादा दूध देने का विश्व रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा दूध देने का विश्व रिकॉर्ड

Highlightsइससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान में फैसलाबाद के चौधरी हज उम्रनाजी की भैंस के नाम दर्ज था.इससे पहले यह तो सुना था कि जर्सी नस्ल की गायें 35 किलो दूध देती हैं.

बलवंत तक्षक चंडीगढ़। 12 दिसंबर हरियाणा में हिसार जिले के लतानी गांव के सुखबीर की भैंस सरस्वती ने 32. 66 किलो दूध देकर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान में फैसलाबाद के चौधरी हज उम्रनाजी की भैंस के नाम दर्ज था. चौधरी की यह भैंस एक दिन में 32. 50 किलो दूध देती रही है.

दुनिया में सबसे ज्यादा दूध देनी वाली भैंस का रिकॉर्ड लुधियाना में अंतर्राष्ट्रीय डेयरी एक्सपो-2019 में आयोजित भैंस के दूध दुहाई मुकाबले में सरस्वती के नाम दर्ज किया गया. सरस्वती की खुराक में रोजाना पशु खुराक के अलावा चने और अन्य ताकतवर चीजें शामिल की जाती हैं. सुखबीर के मुताबिक परिवार के सदस्यों की तरह इस भैंस की देखभाल की जाती है.

ऐसे किसान सम्मान के हकदार पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने कहा है, सरस्वती जैसी भैंसों को रखने वाले किसानों के सम्मान की जरूरत है. इन्हें देखकर और किसान भी उत्साहित होंगे. इससे पहले यह तो सुना था कि जर्सी नस्ल की गायें 35 किलो दूध देती हैं, लेकिन यह अब देखा है कि कोई भैंस भी एक दिन में 32 किलो से ज्यादा दूध दे सकती है.

Web Title: haryana buffalo saraswati name world record of highest milking

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे