पंचकूला में एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 213 हुई

By गुणातीत ओझा | Published: April 16, 2020 02:54 PM2020-04-16T14:54:40+5:302020-04-16T16:01:53+5:30

हरियाणा में आज गुरुवार को 9 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसमें से 8 पंचकूला के एक ही परिवार के और एक मामला पलवल का है। नए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 213 हो गई है। इन 213 मरीजों में इटली के 14 लोग भी शामिल हैं।

Haryana Breaking News: 9 members of the same family in Panchkula are corona positive number of infected in the state is 213 with 110 tablighi jamat people | पंचकूला में एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 213 हुई

हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 9 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव।

Highlightsहरियाणा में आज गुरुवार को 9 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसमें से 8 पंचकूला के एक ही परिवार के और एक मामला पलवल का है।हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 9 सदस्यों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद इन लोगों से मिलने वालों की तलाश की जा रही है।

गुरुग्राम। कोरोना वायरस से जंग में देश के कई राज्यों में से हरियाणा भी प्रभावी तरीके अपानकर संक्रमण को कंट्रोल करने में सफल रहा है। अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। लेकिन गुरवार को एक ही परिवार के 9 सदस्यों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी हैरत में हैं। राज्य में आज गुरुवार को 9 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसमें से 8 पंचकूला के एक ही परिवार के और एक मामला पलवल का है। नए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 213 हो गई है। इन 213 मरीजों में इटली के 14 लोग भी शामिल हैं।

हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 9 सदस्यों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद इन लोगों से मिलने वालों की तलाश की जा रही है। सभी को तलाशकर क्वारंटाइन किए जाने की तैयारी है। कोरोना संक्रमित हुआ यह परिवार पंचकूला के सेक्टर 15 में रहता है। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले इस परिवार की एक महिला 44 साल की सोनिया महाजन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके अगले दिन उनके पति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली। जिसके तुरंत बाद परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए। पीजीआई चंडीगढ़ की रिपोर्ट में परिवार के 9 सदस्यों के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इन 9 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के दूसरे सदस्यों पर भी खतरा मंडराने लगा है।

हरियाणा में नूंह सबसे ज्यादा प्रभावित

हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 9 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 213 तक पहुंच गई है। राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिला नूंह है। नूंह में मंगलवार को तीन नये मामले सामने आए थे। इन मामलों के प्रकाश में आने के बाद नूंह कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मुताबिक हरियाणा में संक्रमितों की संख्या तबलीगी जमात के सदस्यों के नमूनों के पॉजिटिव आने की वजह से है। उन्होंने मंगलवार को बताया कि जमात के 110 सदस्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Web Title: Haryana Breaking News: 9 members of the same family in Panchkula are corona positive number of infected in the state is 213 with 110 tablighi jamat people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे