चरखी दादरी में बोले पीएम मोदी, 'हरियाणा ने बनाया 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मिशन को सफल, यहां हर कोई कहता है, 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 15, 2019 01:55 PM2019-10-15T13:55:49+5:302019-10-15T14:08:15+5:30

PM Modi in Charkhi Dadri: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए चरखी दादरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सफल रहा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान

Haryana Assembly Polls 2019: We should dedicate this Diwali to our daughters: PM Narendra Modi in Charkhi Dadri | चरखी दादरी में बोले पीएम मोदी, 'हरियाणा ने बनाया 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मिशन को सफल, यहां हर कोई कहता है, 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के'

पीएम मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आंदोलन में योगदान के लिए की हरियाणा की तारीफ

Highlightsपीएम मोदी ने हरियाणा के चरखी दादरी में किया जनसभा को संबोधितपीएम मोदी ने कहा, इस दिवाली को करें बेटियों को समर्पित

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए चरखी दादरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। ये दो दिनों में पीएम मोदी की दूसरी चुनावी रैली है।

पीएम मोदी ने अपनी इस रैली में कहा कि इस बार की दिवाली बेटियों के योगदानों को समर्पित होनी चाहिए। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की सफलता का श्रेय हरियाणा को दिया। 

पीएम मोदी की चरखी दादरी में चुनावी रैली की खास बातें:

-पीएम मोदी ने हरियाणा के चरखी दादरी की चुनावी रैली में कहा, 'इस बार दो तरह की दिवाली मनाई जाएगी। एक दीया दिवाली और दूसरी कमल दिवाली। हमें इस दिवाली को अपनी बेटियों को समर्पित करना चाहिए और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए।'

-चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरे हालिया अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने दंगल फिल्म देखी थी जो भारत की बेटियों के शानदार प्रदर्शन को दिखाती है। मुझे ये सुनकर हरियाणा पर बहुत गर्व हुआ।

-अगर हरियाणा के गांव आगे नहीं आए तो तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ इतना व्यापक, प्रभावी और सफल नहीं होता। हरियाणा में हर कोई कहता है, म्हारी छोरियां, छोरों से कम हैं के?'

-मैं हरियाणा में चुनावी रैलियां करने नहीं आता, मैं हरियाणा में बीजेपी के लिए प्रचार नहीं करता, मैं हरियाणा में वोट नहीं मांगता, हरियाणा खुद मुझे बुलाता है। मैं यहां आने से खुद को रोक नहीं सकता। आपने मुझे इतना प्यार दिया है।'


-हिंदुस्तान और हरियाणा के किसानों के हक का पानी 70 साल तक पाकिस्तान जाता रहा..ये मोदी पानी को रोकेगा और आपके घर तक लाएगा। इस पानी पर हक हिंदुस्तान का है, हरियाणा के किसान का है।


 
-एक समय हरियाणा में बीजेपी की दो-तीन सीटें थीं, लेकिन अब वह लोगों के आशीर्वाद से राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है। आज हरियाणा की जनता शुद्धता, कड़ी मेहनत और ईमानदारी पर अपनी मोहर लगा रही है।'

-हरियाणा का ये क्षेत्र अब 4-5 नेशनल हाईवे से जुड़ गया है, नए मेडिकल कॉलेज यहां बन रहे हैं, लॉस्टिक हब बन रहा है। ये सब तब हो रहा है जब आपने डबल इंजन लगाया। दिल्ली में नरेन्द्र मोदी का इंजन और हरियाणा में मनोहर लाल जी का इंजन।

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: We should dedicate this Diwali to our daughters: PM Narendra Modi in Charkhi Dadri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे