हरियाणा चुनाव: राजनाथ सिंह का बयान, 'अगर हमारे पास राफेल होता तो भारत में बैठकर ही कर देते पाकिस्तानी आतंकी कैंपों का सफाया'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 13, 2019 12:35 PM2019-10-13T12:35:27+5:302019-10-13T12:35:27+5:30

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा में रविवार को करनाल में एक चुनावी रैली में कहा कि अगर भारत के पास राफेल होता को बालाकोट एयर स्ट्राइक की जरूरत नहीं पड़ती

Haryana Assembly Polls 2019: If we had Rafale, could have eliminated terror camps while sitting in India, says Rajnath Singh | हरियाणा चुनाव: राजनाथ सिंह का बयान, 'अगर हमारे पास राफेल होता तो भारत में बैठकर ही कर देते पाकिस्तानी आतंकी कैंपों का सफाया'

राजनाथ सिंह ने करनाल की चुनावी रैली में की राफेल फाइटर प्लेन की जमकर तारीफ

Highlightsराजनाथ सिंह ने हरियाणा के करनाल में कांग्रेस, लोकदल पर साधा निशानाराजनाथ सिंह ने इस रैली में किया राफेल लड़ाकू विमान की जमकर तारीफ

रक्षा मंत्री राजनाथ राजनाथ सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को करनाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राफेल लड़ाकू विमान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अगर हमारे पास ये फाइटर प्लेन होगा तो हम भारत में बैठकर ही पाकिस्तानी आतंकी कैंपों को नष्ट कर सकते थे। 

राजनाथ ने कहा, 'अगर हमारे पास राफेल लड़ाकू विमान होता, तो हमें बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं पड़ती, हम भारत में बैठकर ही आतंकी कैंपों को खत्म कर सकते थे।'

राजनाथ ने कहा, 'मैंने राफेल लड़ाकू विमान पर 'ओम' लिखा और इस पर रक्षा बंधन बांधा। कांग्रेस नेताओं ने इस पर विवाद शुरू कर दिया...उन्हें इस बात का स्वागत करना चाहिए था कि राफेल यहां आ रहा हैं। इसके बजाय उन्होंने आलोचना शुरू कर दी। कांग्रेसी नेताओं के बयान सिर्फ पाकिस्तान को मजबूत करते हैं।'

राजनाथ ने कांग्रेस, लोकदल पर साधा निशाना

विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और इन दलों को मुख्यमंत्रियों पर हरियाणा की सरकार दिल्ली से चलाने का आरोप लगाया।

राजनाथ ने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि हरियाणा के पिछले मुख्यमंत्रियों-फिर चाहे वह कांग्रेस का सीएम हो या इंडियन नेशनल लोकदल का, जो अपनी सरकार हरियाणा नहीं बल्कि दिल्ली से चलाते थे, से उलट सीएम मनोहर लाल खट्टर जमीनी स्तर पर काम करते हुए सरकार चलाते हैं।  

इससे पहले बीजेपी ने रविवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने इस घोषणापत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने और 25 लाख युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग प्रदान करने समेत कई वादे किए हैं।

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: If we had Rafale, could have eliminated terror camps while sitting in India, says Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे