दुष्यंत चौटाला का बीजेपी पर हमला, 'हमें ना सिखाएं राष्ट्रवाद, हरियाणा के जितने जवान शहीद हुए, उतने तो गुजरात के भर्ती भी नहीं हुए होंगे'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 15, 2019 12:15 PM2019-10-15T12:15:17+5:302019-10-15T12:15:17+5:30

Dushyant Chautala: जननायक जनता पार्टी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला ने राष्ट्रवाद और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है

Haryana Assembly Polls 2019: Dushyant Chautala attacks BJP on nationalism with Haryana jawans vs Gujrat Jawans jibe | दुष्यंत चौटाला का बीजेपी पर हमला, 'हमें ना सिखाएं राष्ट्रवाद, हरियाणा के जितने जवान शहीद हुए, उतने तो गुजरात के भर्ती भी नहीं हुए होंगे'

दुष्यंत चौटाला ने किया राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला

Highlightsदुष्यंत चौटाला ने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी को घेरादुष्यंत चौटाल ने कहा, बीजेपी ना सिखाएं हमें राष्ट्रवाद

21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार में तेजी आने के साथ ही नेताओं की तीखी बयानबाजी का दौर भी चल पड़ा है। जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को बीजेपी पर राष्ट्रवाद को लेकर जमकर निशाना साधा।

दुष्यंत ने कहा, 'बीजेपी हरियाणा को राष्ट्रवाद नहीं सिखा सकती। देश के लिए कुर्बानी देना वालों में ज्यादातर हरियाणा से होंगे। शायद जितने जवान हमारे बॉर्डर की सुरक्षा में शहीद हुए इतने तो शायद गुजरात के जवान आज तक आर्मी में भर्ती भी नहीं हुए होंगे।'

दुष्यंत ने कहा, 'हरियाणा में ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां से कोई शहीद ना हुआ हो। हमें इस भूमि पर गर्व है जिसने इस देश को और मजबूत बनाया। चाहे चीन की सीमा हो या पाकिस्तान की सीमा, देश की सीमा पर हर दसवां जवान हरियाणा का है।'

दुष्यंत ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

दुष्यंत ने हरियाणा बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बीजेपी को जमकर घेरे और कहा, 'जहां तक राष्ट्रवाद की बात है तो सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। हरियाणा की बेरोजगार दर 28 फीसदी है। महिलाओँ के खिलाफ हिंसा के मामले में हम देश में चौथे स्थान पर हैं, सरकार ने अपराधियों को यहां आकर फलने-फूलने का अवसर दिया है।' 

90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। इन चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दलों कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल, जननायक जनता पार्टी के बीच है।

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: Dushyant Chautala attacks BJP on nationalism with Haryana jawans vs Gujrat Jawans jibe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे