Haryana Election, Exit Polls: हरियाणा में इस बार फंसेगा पेंच! 'आज तक' के एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा के आसार

By विनीत कुमार | Published: October 22, 2019 07:56 PM2019-10-22T19:56:57+5:302019-10-22T19:58:54+5:30

'आज तक' की ओर से जारी एग्जिट पोल में बीजेपी को 32-44 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। वहीं, कांग्रेस को 30 से 42 सीट मिल सकता है।

Haryana Assembly elections 2019 Aaj Tak exit poll says bjp and congress fight neck and neck | Haryana Election, Exit Polls: हरियाणा में इस बार फंसेगा पेंच! 'आज तक' के एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा के आसार

हरियाणा में बीजेपी की वापसी पर संशय के बादल! (फाइल फोटो)

Highlights'आज तक' के एग्जिट पोल में हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के आसार इंडिया टुडे की ओर से जारी एग्जिट पोल में बीजेपी को केवल 32-44 सीटें मिलने की उम्मीद

Haryana Election, Exit Polls 2019: हरियाणा विधान सभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे और सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर सरकार की वापसी की उम्मीद भी जताई गई गई है। हालांकि, न्यूज चैनल 'आज-तक' के एग्जिट पोल की मानें तो खट्टर सरकार के लिए खतरे की घंटी है। 

'आज तक' की ओर से मंगलवार को जारी हरियाणा के एग्जिट पोल में अंदेशा जताया गया है कि इस बार राज्य में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। 'आज तक-एक्सिस माई इंडिया' एग्जिट पोल के आंकड़े 23,118 लोगों से बात कर जुटाए गए हैं। हालांकि, इससे पहले तमाम दूसरे एग्जिट पोल में 21 अक्टूबर को वोटिंग के ठीक बाद बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार की बात कही गई थी।

हरियाणा में इस बार त्रिशंकु विधानसभा

'आज तक' के एग्जिट पोल में बीजेपी को 32-44 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। वहीं, कांग्रेस को 30 से 42 सीट मिल सकता है। ऐसे में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी का रोल अहम हो सकता है। एग्जिट पोल में जेजेपी को 6 से 10 सीट मिल सकती है। अन्य के खाते में 6-10 सीटें जा सकती हैं। पिछले चुनाव यानी 2014 की बात करें तो हरियाणा में बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 15 सीटें गई थी।

दूसरे एग्जिट पोल में बीजेपी की प्रचंड जीत का अनुमान

वोटिंग के ठीक बाद 21 अक्टूबर को शाम में आये दूसरे एग्जिट पोल्स में हरियाणा में लगातार दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। एबीपी न्यूज ने अपने एग्जिट पोल में हरियाणा में बीजेपी के 72 सीटने जीतने का अनुमान जताया है। ऐसे ही टाइम्स नाउ ने बीजेपी को 71 सीटें दी हैं। रिपब्लिक टीवी-जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 57 और कांग्रेस को 17 सीटें दी गई हैं। वहीं, न्यूज-X ने बीजेपी को 77 सीटें जीतने का अनुमान जताया है।

बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले गये थे। राज्य में विभिन्न राजनीतिक दलों से 105 महिलाओं सहित 1,169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मुख्यमंत्री मनोहर सिंह खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि कांग्रेस राज्य में वापसी करने की उम्मीद कर रही है। 

Web Title: Haryana Assembly elections 2019 Aaj Tak exit poll says bjp and congress fight neck and neck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे