हरियाणा: फरीदाबाद के स्कूल में आग लगने से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 8, 2019 01:47 PM2019-06-08T13:47:26+5:302019-06-08T14:46:09+5:30

आग जिस स्कूल में लगी, उसके नीचे कपड़े की एक गोदाम बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है। 

Haryana: 3 people, including 2 children, died after fire broke out in Faridabad School | हरियाणा: फरीदाबाद के स्कूल में आग लगने से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत

फरीदा के स्कूल में आग कैसे लगी, पुलिस इसका पता लगा रही है। (फोटो- एएनआई)

Highlightsफरीदाबाद के एक स्कूल में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे बताए जा रहे हैं।पुलिस के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है और हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है।

हरियाणा के फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी स्थित एएनडी कॉन्वेंट स्कूल में आग लगने से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। आग जिस स्कूल में लगी, उसके नीचे कपड़े की एक गोदाम बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक स्कूल के नीच कपड़े की गोदाम में आग लगी थी, जिसने स्कूल को भी चपेट में ले लिया। बता दें कि यह हादसा भी कुछ वैसा ही लग रहा है जैसा हाल में गुजरात के सूरत में हुआ था।


सूरत में इमारत में चल रहे कोचिंग सेंटर में आग लगने से 22 बच्चों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद दमकल विभाग की कई खामियां नजर आई थीं। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक फरीबाद के स्कूल में आग लगने से जिन लोगों की मौत हुई उनमें एक महिला है और बच्चे थे। कहा जा रहा है कि महिला स्कूल में ही शिक्षिका थी। हादसे में दो लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है स्कूल में आग बुझाने का कोई इंतजाम नहीं था। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां देरी से मौके पर पहुंचीं। 


 

Web Title: Haryana: 3 people, including 2 children, died after fire broke out in Faridabad School

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे