हरियाणाः सोनीपत में जहरीली शराब से 27 और पानीपत में सात लोगों का मौत, 22 फर्जी होलोग्राम और अवैध शराब की 400 बोतल जब्त

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 5, 2020 09:19 PM2020-11-05T21:19:09+5:302020-11-06T14:31:32+5:30

हरियाणा के सोनीपत शहर के अलग-अलग चार इलाकों में बीते तीन दिनों में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस को शक है कि इन मौतों का कारण नकली शराब हो सकती है।

Haryana 27 people killed poisonous liquor Sonipat and seven Panipat police raids illegal factories | हरियाणाः सोनीपत में जहरीली शराब से 27 और पानीपत में सात लोगों का मौत, 22 फर्जी होलोग्राम और अवैध शराब की 400 बोतल जब्त

डीएसपी ने बताया, " हमें शक है कि ये मौतें नकली शराब पीने के कारण हो सकती हैं।"

Highlightsमृतकों के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। बहरहाल, पुलिस ने चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पानीपत में भी सात लोगों की मौत हुई है।

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत और पानीपत में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पिछले 24 घंटे में कम से कम 11 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद पिछले चार दिन में इस वजह से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक गांव में अवैध शराब निर्माण फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। सोनीपत में चार क्षेत्रों में बुधवार तक 20 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने जहरीली शराब के उत्पादन में शामिल लोगों पर कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि शराब सेवन के बाद पीड़ितों ने उल्टियां करनी शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी पानीपत जिले में 7 लोगों की मौत कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से हो गई।

सोनीपत पुलिस ने खारखौदा में एक घर में छापा मारा और अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने वहां से 22 फर्जी होलोग्राम और अवैध शराब की 400 बोतल जब्त की। इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। सोनीपत में जहरीली शराब से 27 लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने की अवैध फैक्ट्रियों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पानीपत में भी सात लोगों की मौत हुई है। हरियाणा के सोनीपत शहर के अलग-अलग चार इलाकों में बीते तीन दिनों में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस को शक है कि इन मौतों का कारण नकली शराब हो सकती है। सोनीपत के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वीरेंद्र सिंह ने बताया, " पिछले तीन दिनों में करीब 27 लोगों की मौत हुई है.... मृतकों के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। बहरहाल, पुलिस ने चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। "

उन्होंने कहा, " हम चार शवों की विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।" डीएसपी ने बताया, " हमें शक है कि ये मौतें नकली शराब पीने के कारण हो सकती हैं।" सिंह ने बताया कि परिवार के सदस्य मौत और उसके संभावित कारण के बारे में पुलिस को रिपोर्ट करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये मौतें मयूह विहार, शास्त्री कॉलोनी, प्रगति कॉलोनी और इंडियन कॉलोनी में हुई हैं। 

Web Title: Haryana 27 people killed poisonous liquor Sonipat and seven Panipat police raids illegal factories

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे