हर्षवर्धन ने बिहार सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया

By भाषा | Published: June 14, 2019 05:22 AM2019-06-14T05:22:32+5:302019-06-14T05:22:32+5:30

बिहार के कुछ जिलों में जापानी इन्सेफेलाइटिस और एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम के मामले बढ़ने की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को निगरानी प्रणाली को और मजबूत करने में राज्य को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

Harsh Vardhan assured the Government of Bihar every possible help | हर्षवर्धन ने बिहार सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया

हर्षवर्धन ने बिहार सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया

बिहार के कुछ जिलों में जापानी इन्सेफेलाइटिस और एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम के मामले बढ़ने की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को निगरानी प्रणाली को और मजबूत करने में राज्य को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से यहां निर्माण भवन में मुलाकात की और खासतौर पर उन जिलों में व्यापक जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत बताई जहां दोनों बीमारियों के मामले सामने आये हैं।

हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों को इस बात के लिए जागरुक किया जाना चाहिए कि इस तरह की बीमारी की स्थिति में बच्चों के गंभीर रूप से बीमार होने से पहले उन्हें समय पर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाएं। भाषा वैभव अर्पणा अर्पणा

Web Title: Harsh Vardhan assured the Government of Bihar every possible help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे