'कांग्रेस के संपर्क में हैं 22 बागी विधायक', हरीश रावत का दावा-कमलनाथ सरकार साबित करेगी बहुमत

By भाषा | Published: March 11, 2020 04:12 PM2020-03-11T16:12:06+5:302020-03-11T16:12:06+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने यह आरोप भी लगाया कि कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देखरेख में हो रहा है। रावत यह आरोप भी लगाया, ‘‘ इन विधायकों को भ्रम में बेंगलुरू ले जाया गया। अब उनको बंधक बनाकर रखा गया है।’’

Harish Rawat's claim - Kamal Nath government will prove majority says 22 MLAs not joins BJP | 'कांग्रेस के संपर्क में हैं 22 बागी विधायक', हरीश रावत का दावा-कमलनाथ सरकार साबित करेगी बहुमत

हरीश रावत ने बुधवार को कहा कि सभी 22 बागी विधायक पार्टी के संपर्क में हैं

Highlightsहरीश रावत ने बुधवार को कहा कि सभी 22 बागी विधायक पार्टी के संपर्क में हैं रावत ने कहा, ‘‘कमलनाथ सरकार बहुमत साबित करेगी।

नयी दिल्ली:मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस आलाकमान की तरफ से पर्यवेक्षक बनाकर भोपाल भेजे गए पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बुधवार को कहा कि सभी 22 बागी विधायक पार्टी के संपर्क में हैं और वो भाजपा में नहीं जाएंगे।

रावत ने यह आरोप भी लगाया कि कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देखरेख में हो रहा है। उन्होंने ‘दावा किया, ‘‘ भाजपा धनशक्ति और प्रभोलन देकर संसदीय लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है। मध्य प्रदेश का घटनाक्रम सत्ता लोलुपता और धनशक्ति के दुरुपयोग का है। ये 22 विधायक सिंधिया जी के साथ थे, लेकिन सिंधिया भाजपा में चले गए हैं तो ये विधायक कांग्रेस में रहेंगे।’’

उन्होंने यह आरोप भी लगाया, ‘‘ इन विधायकों को भ्रम में बेंगलुरू ले जाया गया। अब उनको बंधक बनाकर रखा गया है।’’ विधायकों के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा, ‘‘ऐसे इस्तीफे का कोई मतलब नहीं है। यह भाजपा की ओर से रचा गया ड्रामा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विधायक से संपर्क हुआ है और वो संपर्क में बने हुए हैं। उन्हीं ने संकेत दिया है कि वो भाजपा के साथ नहीं है।’’ रावत ने कहा, ‘‘कमलनाथ सरकार बहुमत साबित करेगी। सभी विधायक एकजुट हैं और सहयोगी दल भी साथ हैं।’’ 

Web Title: Harish Rawat's claim - Kamal Nath government will prove majority says 22 MLAs not joins BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे