उत्तराखंड: कांग्रेस के 'संकट मोचक' हरीश रावत हुए बागी? ट्वीट कर लिखा, 'उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे'

By विनीत कुमार | Published: December 22, 2021 03:02 PM2021-12-22T15:02:18+5:302021-12-22T15:29:33+5:30

उत्तराखंड में हरीश रावत ने बुधवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कयासों को हवा दे दी है। माना जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा है, पर अभी कुछ भी साफ नहीं हो सकता है।

Harish Rawat tweet seems attack congress leadership says my hands been tied" | उत्तराखंड: कांग्रेस के 'संकट मोचक' हरीश रावत हुए बागी? ट्वीट कर लिखा, 'उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे'

उत्तराखंड में हरीश रावत के ट्वीट पर बवाल (फाइल फोटो)

Highlightsहरीश रावत के बुधवार को किए ट्वीट से शुरू हुआ अटकलों का दौर।रावत ने ट्वीट कर क्या कांग्रेस नेतृत्व और गांधी परिवार पर निशाना साधा है, इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।रावत ने लिखा, जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं

देहरादून: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस के सामने यहां भाजपा को बाहर कर सत्ता में वापसी करने की चुनौती है। इन सबके बीच कांग्रेस के बड़े चेहरे और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर कयासों का बाजार गर्म कर दिया।

कुछ महीनों पहले पंजाब में कांग्रेस के लिए 'संकट मोचक' की भूमिका निभाते नजर आए हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा कि सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खडा हो जा रहा या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। 

हरीश रावत के ट्वीट के क्या हैं मायने?

हरीश रावत ने ट्वीट किया, 'है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!'

हरीश रावत आगे लिखते हैं, 'फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है "न दैन्यं न पलायनम्" बड़ी उपापोह की स्थिति में हूंँ, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि #भगवान_केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।' 

गांधी परिवार के करीबी माने जाते रहे हैं हरीश रावत

हरीश रावत वैसे हमेशा से गांधी परिवार के करीबी ही माने जाते रहे हैं। हाल में जब पंजाब में कांग्रेस के लिए बड़ी मु्श्किलें पैदा हो गई थी तो उन्हें ही वहां का प्रभारी बनाकर भेजा गया था। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि हरीश रावत ने ये तीन ट्वीट कर आखिर क्या कहना चाहा है। फिलहाल, ये साफ नहीं हो सकता है कि उनका ट्वीट किस संदर्भ में हैं।

Web Title: Harish Rawat tweet seems attack congress leadership says my hands been tied"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे