आज हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी बनेगी एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दी हरी झंडी

By अनुराग आनंद | Published: January 24, 2021 08:15 AM2021-01-24T08:15:23+5:302021-01-24T08:18:29+5:30

देश में पहली बार होने ऐसा होने जा रहा है, जब सीएम के रहते हुए कोई और एक दिन लिए प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा।

Haridwar teen Shrishti Goswami to become Uttarakhand CM for one day | आज हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी बनेगी एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दी हरी झंडी

हरिद्वार की बेटी एक दिन के लिए बनेगी राज्य की सीएम (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री सृष्टि के समक्ष 12 विभागों के अधिकारी विभागीय योजनाओं पर 5-5 मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे। इस दौरान किसी भी तरह का सवाल अधिकारियों से बतौर सीएम सृष्टि पूछ सकेंगी। 

नई दिल्ली:हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए आज (24 जनवरी ) अपने राज्य उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगी। एक दिन के लिए राज्य को नया मुख्यमंत्री मिलेगा। इश बार 24 जनवरी का दिन उत्तराखंड में खास होने जा रहा है।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मंजूरी के बाद हरिद्वार की सृष्टि को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। देश में पहली बार होने ऐसा होने जा रहा है, जब सीएम के रहते हुए कोई और एक दिन लिए प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा।

हरिद्वार के बहादुराबाद ब्लॉक के दौलतपुर गांव की रहने वाली है सृष्टि-

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के बहादुराबाद ब्लॉक के दौलतपुर गांव का नाम प्रदेश के इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है, सृष्टि गोस्वामी को बालिका दिवस के मौके पर 24 जनवरी को 1 दिन का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, मुख्यमंत्री की भूमिका में सृष्टि उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेगी।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री सृष्टि के समक्ष 12 विभागों के अधिकारी विभागीय योजनाओं पर 5-5 मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे। इस दौरान किसी भी तरह का सवाल अधिकारियों से बतौर सीएम सृष्टि पूछ सकेंगी। 

सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर में ही परचून की दुकान चलाते हैं

सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर में ही परचून की दुकान चलाते हैं, जबकि सृष्टि की मां सुधा गोस्वामी गृहिणी हैं। इससे पहले सृष्टि गोस्वामी को 2018 में बाल विधानसभा संगठन में बाल विधायक भी चुना गया था।

सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी ने कहा कि आज उनका सर गर्व सर ऊंचा हो गया है कि उनकी बेटी आज उस मुकाम पर पहुंच गई है, जहां पहुंचने के लिए लोग सपने देखते हैं, पूरे देश में पहली बार होने ऐसा होने जा रहा है, जब मेरी बेटी एक दिन के लिए ही सही प्रदेश की CM बनेगी।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं-

दरअसल, प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए व समाज में बराबरी पर आने के लिए प्रोत्साहन देना चाहते हैं। इसी के तहत उन्होंने सांकेतिक तौर पर एक दिन का सीएम सृष्टि को बनाने का फैसला लिया है।

Web Title: Haridwar teen Shrishti Goswami to become Uttarakhand CM for one day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे