हरिद्वार महाकुंभ में सोमवती अमावस्या पर आज दूसरा शाही स्नान, जम कर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

By विनीत कुमार | Published: April 12, 2021 09:34 AM2021-04-12T09:34:44+5:302021-04-12T10:16:28+5:30

सोमवती अमावस्या पर आज शाही स्नान हो रहा है। इस मौके पर हरिद्वार में कोरोना गाइडलाइंस की भी अनदेखी की जा रही है।

Haridwar mahakumbh Corona guideline not getting followed somvati amavasya Har Ki Pauri Uttarakhand | हरिद्वार महाकुंभ में सोमवती अमावस्या पर आज दूसरा शाही स्नान, जम कर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

हरिद्वार महाकुंभ में हो रही कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी (फोटो-एएनआई)

Highlightsसोमवती अमावस्या के मौके पर हरिद्वार महाकुंभ में आज शाही स्नान, बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुकोरोना गाइडलाइंस की हो रही है अनदेखी, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग नहीं कर रहे ज्यादातर लोगउत्तराखंड में कोरोना के रविवार को 1333 नए मामले सामने आए हैं, हरिद्वार में 386 नए केस

कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार महाकुंभ में चैत्र अमावस्या पर आज दूसरा शाही स्नान हो रहा है। इस शाही स्नान में तमाम आखाड़ों के साधु-संत सहित आम लोग भी हरिद्वार में हर की पौड़ी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस बीच हालांकि कोरोना गाइडलाइंस की भी जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के नियम रविवार को भी हरिद्वार में टूटते नजर आए थे।

सोशल डिस्टेंडिंग का पालन होता नजर नहीं आ रहा है। साथ ही कई लोग बिना मास्क लगाए स्नान के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि जारी महाकुंभ के बीच शाही स्नान से पहले उत्तराखंड में कोरोना के बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1333 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 8 लोगों की मौत भी हुई है। सबसे अधिक देहरादून में 582 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122 नए केस मिले हैं। हर की पौड़ी पर भी रविवार को रैंडम टेस्टिंग की गई, जिसमें नौ लोग कोरोना संक्रमित मिले।


सोमवती अमावास्या पर महाकुंभ शाही स्नान से ठीक पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि भी कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं।

आइसोलेशन में रह रहे महंत नरेंद्र गिरी के कोविड-19 ग्रस्त होने के बावजूद रविवार को उनसे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर मुलाकात की। 

इस दौरान किसी ने भी उन्हें महंत नरेंद्र गिरी से मिलने से नहीं रोका। इससे पहले, शनिवार देर रात स्वास्थ्य बिगड़ने पर महंत नरेंद्र गिरी को हरिद्वार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका हाल— चाल पूछने मेलाधिकारी दीपक रावत व मेला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूड़ी भी गए थे।

Web Title: Haridwar mahakumbh Corona guideline not getting followed somvati amavasya Har Ki Pauri Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे