आतिशी के आरोप पर गौतम गंभीर के साथ आए भज्जी, कहा- वो किसी भी महिला के साथ ऐसा नहीं कर सकता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 10, 2019 01:33 PM2019-05-10T13:33:16+5:302019-05-10T13:33:16+5:30

वहीं, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद गौतम गंभीर और बीजेपी को मनीष सिसोदियाने ट्वीट कर जवाब दिया है।

harbhajan singh support gautam gambhir for pamphlet against aap candidates atishi | आतिशी के आरोप पर गौतम गंभीर के साथ आए भज्जी, कहा- वो किसी भी महिला के साथ ऐसा नहीं कर सकता

harbhajan singh support gautam gambhir for pamphlet against aap candidates atishi

लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की सियासी मैदान में 'अभद्र भाषा' वाले पंपलेट को लेकर घमासान मचा हुआ है। पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी ने बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के खिलाफ आरोप लगा लगाया है कि वो उनके खिलाफ 'अभद्र भाषा' वाले पंपलेट बांट रहे हैं। गौतम गंभीर पर लगे आरोपों के बीच क्रिकेटर हरभजन सिंह ने गंभीर का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट किया कि गंभीर किसी भी महिला के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं।

हरभजन सिंह ने ट्वीट किया कि मैं कल से गौतम गंभीर के बारे में आ रही खबरों को लेकर हैरान हूं। मैं गंभीर को अच्छी तरह से जानता हूं और वह किसी भी महिला के लिए ऐसी टिप्पणी कर ही नहीं सकते हैं। वह चाहे हारें या जीते, लेकिन वह आदमी इन सब से ऊपर है।

वहीं, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद गौतम गंभीर और बीजेपी को मनीष सिसोदियाने ट्वीट कर जवाब दिया है। दिल्ली में 12 मई को सातों लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं। आप पार्टी और बीजेपी ने एक दूसरे पर मानहानि केस करने का दावा किया है। 

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है, ''गौतम गंभीर चोरी और सीनाजोरी? इस घिनौनी हरकत के लिए तुम्हें माफी मांगनी चाहिए थी। और मानहानि की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डांटे? मानहानि हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बांटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्जाम सीएम पर लगाने की?'

Web Title: harbhajan singh support gautam gambhir for pamphlet against aap candidates atishi