Harayan-Maharashtra IAS Transfer List: हरियाणा में 12 और महाराष्ट्र में 13 आईएएस का ट्रांसफर?, बीजेपी सैनी सरकार ने 67 एचसीएस अफसर को यहां से वहां भेजे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2025 12:59 PM2025-02-05T12:59:30+5:302025-02-05T13:00:23+5:30

Harayan-Maharashtra IAS Transfer List: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) स्वास्थ्य, सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अमनीत पी. कुमार का स्थान लेंगे, जिन्हें मत्स्य विभाग में आयुक्त और सचिव नियुक्त किया गया है।

Harayan-Maharashtra IAS Transfer List bjp sarkar 12 IAS officers in Haryana 13 in Maharashtra BJP Saini government sent 67 HCS officers from here to there | Harayan-Maharashtra IAS Transfer List: हरियाणा में 12 और महाराष्ट्र में 13 आईएएस का ट्रांसफर?, बीजेपी सैनी सरकार ने 67 एचसीएस अफसर को यहां से वहां भेजे

file photo

Highlightsशेखर विद्यार्थी को अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।विनय प्रताप सिंह को आबकारी एवं कराधान विभाग का आयुक्त और विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।शालीन को हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

Harayan-Maharashtra IAS Transfer List: हरियाणा सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिए हैं। मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) स्वास्थ्य, सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह अमनीत पी. कुमार का स्थान लेंगे, जिन्हें मत्स्य विभाग में आयुक्त और सचिव नियुक्त किया गया है।

आदेश के अनुसार, असीमा बरार को सहकारिता विभाग में आयुक्त और सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की प्रबंध निदेशक बनाया गया है। फूलचंद मीणा को रोहतक मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि अभिलेखागार विभाग के महानिदेशक शेखर विद्यार्थी को अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक डी.के. बेहेरा को उनके वर्तमान कार्यों के साथ परिवहन आयुक्त का भी प्रभार दिया गया है। हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक अंशज सिंह को अंबाला मंडल का आयुक्त बनाया गया। मानव संसाधन विभाग के निदेशक विनय प्रताप सिंह को आबकारी एवं कराधान विभाग का आयुक्त और विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

पर्यटन विभाग के निदेशक शालीन को हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। सलोनी शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी और भिवानी नगर निगम आयुक्त नियुक्त किया गया है। हर्षित कुमार को सोनीपत नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है।

राहुल मोदी को रेवाड़ी नगर निगम आयुक्त के रूप में तैनात किया गया। हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारियों में जिनका तबादला किया गया है, उनमें योगेश मेहता, नवीन कुमार आहूजा, मनीषा शर्मा, विवेक चौधरी और नरेंद्र पाल मलिक शामिल हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिनमें प्रवीण दराडे भी शामिल हैं, जिन्हें अब सहकारिता, विपणन और कपड़ा विभाग में प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। पंकज कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव एवं विशेष जांच पदाधिकारी (2) के पद पर पदस्थापित किया गया है।

वह 2002 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव रहे नितिन पाटिल को कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी जगह पी के डांगे को नियुक्त किया गया है। राज्यपाल की सचिव श्वेता सिंघल को अमरावती संभागीय आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी जगह प्रशांत नरनावरे को नियुक्त किया गया है।

महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी), मुंबई के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल भंडारी को सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। नांदेड़ के जिलाधिकारी अभिजीत राउत को राज्य कर का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है। शुल्क विनियामक प्राधिकरण के सचिव एस. राममूर्ति को राज्यपाल का उप सचिव नियुक्त किया गया है।

Web Title: Harayan-Maharashtra IAS Transfer List bjp sarkar 12 IAS officers in Haryana 13 in Maharashtra BJP Saini government sent 67 HCS officers from here to there

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे