सीएम धामी ने हरक सिंह रावत पर लगाए आरोप, कहा- पार्टी पर परिवार के सदस्यों के लिए बना रहे थे दबाव

By मनाली रस्तोगी | Published: January 17, 2022 10:54 AM2022-01-17T10:54:46+5:302022-01-17T10:59:28+5:30

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को बीजेपी ने रविवार को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक रावत अपनी सीट बदलने के साथ ही अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए भी बीजेपी से टिकट मांग रहे थे।

Harak Singh Rawat was putting pressure on the party for his family members says CM Pushkar Singh Dhami | सीएम धामी ने हरक सिंह रावत पर लगाए आरोप, कहा- पार्टी पर परिवार के सदस्यों के लिए बना रहे थे दबाव

सीएम धामी ने हरक सिंह रावत पर लगाए आरोप, कहा- पार्टी पर परिवार के सदस्यों के लिए बना रहे थे दबाव

Highlightsउत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को बीजेपी ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। अनुशासनहीनता के चलते रावत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने परिवार के सदस्यों के लिए पार्टी पर (पार्टी टिकट मांगते हुए) दबाव डाल रहे थे लेकिन हमारी एक अलग नीति है, एक परिवार के केवल एक सदस्य को चुनाव के लिए पार्टी का टिकट दिया जाएगा।

बता दें, रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि अनुशासनहीनता के चलते रावत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रावत को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है। 

मालूम हो, पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक रावत अपनी सीट बदलने के साथ ही अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए भी बीजेपी से टिकट मांग रहे थे। समझा जाता है कि इन मुद्दों पर बीजेपी के राजी न होने पर उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Web Title: Harak Singh Rawat was putting pressure on the party for his family members says CM Pushkar Singh Dhami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे