Har Ghar Tiranga Independence Day 2024: आइए फिर से हर घर तिरंगा अभियान को यादगार जन आंदोलन बनाएं, मैं प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं और आप..., पीएम मोदी ने की अपील
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2024 04:51 PM2024-08-09T16:51:21+5:302024-08-09T19:26:02+5:30
Har Ghar Tiranga Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा डाट कॉम पर अपनी सेल्फी साझा करने का भी आग्रह किया।
Har Ghar Tiranga Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर (डीपी) पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया और इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "जैसे-जैसे इस साल का स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, आइए फिर से हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं और आप सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसा करके हमारे तिरंगे का सम्मान करने में मेरा साथ दें।" उन्होंने लोगों से हर घर तिरंगा डाट कॉम पर अपनी सेल्फी साझा करने का भी आग्रह किया।
As this year’s Independence Day approaches, let’s again make #HarGharTiranga a memorable mass movement. I am changing my profile picture and I urge you all to join me in celebrating our Tricolour by doing the same. And yes, do share your selfies on https://t.co/0CtV8SCePz
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2024
आजादी के महापर्व को विशेष बनाने के लिए केंद्र सरकार नौ अगस्त से देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाती है। यह 15 अगस्त को समाप्त होता है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं से रैली निकालने को कहा है। भाजपा के कार्यकर्ता इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के माध्यम से देश में स्वतंत्रता के संदेश को सक्रिय रूप से प्रसारित करने का आह्वान किया। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी ‘प्रोफाइल’ तस्वीर में राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने सभी से ध्वज की तस्वीर लगाने की अपील की।
Over the last two years, the #HarGharTiranga movement has transformed into a mass movement, with people across the nation hoisting the Tiranga at their homes and uploading their selfies. On PM Shri @narendramodi Ji's call, I am changing my profile picture and appealing to…
— Amit Shah (@AmitShah) August 9, 2024
गृह मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन एक जन-आंदोलन में बदल गया है, पूरे देश में लोग अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और अपनी ‘सेल्फी अपलोड’ करते हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर, मैं अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल रहा हूं।
सभी से ऐसा करने तथा देश के कोने-कोने में आजादी के संदेश को फैलाने में सक्रिय भागीदारी की अपील कर रहा हूं। इसके अलावा, कृपया ‘हर घर तिरंगा’ की वेबसाइट पर अपनी सेल्फी अपलोड करना न भूलें।’’ शाह ने इससे पहले भी नागरिकों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की थी।
कार्यक्रमानंतर पदयात्रा आणि सायक्लाथॉन यात्रेस हिरवा झेंडा दाखवून प्रारंभ करण्यात आला. यानंतर तिरंगा कॅनव्हासवर स्वाक्षरी केली आणि घरोघरी तिरंगा अभियानाच्या सेल्फी पॉईंटवर सेल्फीही घेतली. https://t.co/xcuL8fUMYepic.twitter.com/EF51FR0cA7
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) August 9, 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की ‘हर घर तिरंगा’ पहल एक जन आंदोलन बन गई है और यह युवा पीढ़ी में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना पैदा कर रही है। दक्षिण मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान पर भारत छोड़ो आंदोलन की 82वीं वर्षगांठ के अवसर पर अभियान की शुरुआत करते हुए शिंदे ने कहा कि राज्य में ढाई करोड़ घरों, कार्यालयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘तीन साल पहले शुरू हुई हर घर तिरंगा पहल एक जन आंदोलन बन गई है। यह युवा पीढ़ी में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना पैदा करती है।’’
उन्होंने कहा कि शुक्रवार से शुरू हुआ अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दौरान लोगों को अपने घरों और अन्य प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। शिंदे ने कहा, ‘‘अगस्त क्रांति मैदान से किया गया भारत छोड़ो का आह्वान स्वतंत्रता के लिए अंतिम संघर्ष था और नयी पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से अवगत कराया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि राज्य भर में ‘तिरंगा मार्च’ और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शिंदे ने नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की शपथ दिलाई और उन्होंने छात्रों तथा युवाओं की एक ‘साइक्लैथॉन’ और पदयात्रा को भी हरी झंडी दिखाई। यह आंदोलन ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष के इतिहास में एक प्रमुख मील का पत्थर है। इस भूमि पर महात्मा गांधी ने आजादी के लिए ‘करो या मरो’ का नारा दिया था।
अगस्त 1942 में गोवालिया टैंक से महात्मा गांधी के तत्काल स्वतंत्रता के आह्वान के साथ आंदोलन की शुरुआत हुई थी, जिसे बाद में ऐतिहासिक अवसर से जुड़े होने के कारण अगस्त क्रांति मैदान के रूप में जाना जाने लगा। इस दौरान महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे, स्वराज इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष योगेंद्र यादव, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेताओं ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी।