Happy Teachers Day: हाथ में कटोरा लेकर हल्ला बोल, शिक्षक दिवस पर ऐसा प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा- 35-40 साल से नहीं मिला वेतन!
By एस पी सिन्हा | Published: September 5, 2024 02:41 PM2024-09-05T14:41:53+5:302024-09-05T14:49:37+5:30
Happy Teachers Day: प्रदर्शनकारी शिक्षकों के जुटान को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल की भी तैनाती दिखी। शिक्षक लोग सीएम नीतीश कुमार से न्याय मांग रहे हैं।
पटनाः शिक्षक दिवस के दिन गुरुवार को बिहार के वित्त रहित शिक्षकों जदयू कार्यालय के बाहर भारी बवाल काटा। हजारों की संख्या में वित्त रहित शिक्षक अपनी हाथों में कटोरा व पोस्टर बैनर लेकर पटना स्थित जदयू कार्यालय के गेट पर जमा हुए। वहीं इन प्रदर्शनकारी शिक्षकों के जुटान को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल की भी तैनाती दिखी। शिक्षक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी मांगों पर विचार करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। बिहार के अलग-अलग जिलों से पहुंचे वित्त रहित शिक्षकों का कहना है कि उन लोगों को अनुदान ना देकर वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें 35-40 साल से वेतन नहीं मिला है।
पटना की सड़कों पर उतरे सैकड़ों वित्तरहित शिक्षक: पांच सौ से अधिक वित्तरहित शिक्षकों ने JDU दफ्तर को घेरा, 8 साल से नहीं मिला है अनुदान, सरकार से कर रहे वेतन की मांग, हाथ मे कटोरा लेकर भीख मांगकर कर रहे प्रदर्शन.#Bihar#Biharnews#Nitishkumarpic.twitter.com/YyqxYiOJ31
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) September 5, 2024
आज शिक्षक दिवस के मौक़े पर पटना में JDU कार्यालय के बाहर कई महीनों से वेतन ना मिलने के कारण शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं मानता हूँ नीतीश सरकार को इनकी वेतन दे कर असली शिक्षक दिवस मनाना चाहिए। pic.twitter.com/rFEIpygE0w
— Gaurav “Maitreya” Jain (@Gauravj_iyc) September 5, 2024
वो लोग धरना करते करते थक गए हैं। महिला शिक्षिकाओं ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन पर ध्यान देते वो कटोरा लेकर नहीं घुमती। हम लोग गरीब हैं, भूखे हैं, हम लोग शिक्षा विभाग और नीतीश सरकार से कहना चाहते हैं कि शिक्षक दिवस के दिन हमारा परिवार भूखा है। हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हमारी मांगों को पूरा करें। हमें वेतनमान देकर जदूय कार्यालय से विदा करें।
शिक्षकों का कहना है कि शायद कटोरी देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन शिक्षकों पर दया आ जाए। मांग करते करते कुछ शिक्षक रिटायर्ड हो गए, तो कुछ दुनिया से भी चले गए। लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं मानी। शिक्षकों का कहना है कि क्या वित्त रहित शिक्षकों को पैसा देने के लिए क्या सरकार के कोष में पैसा नहीं है?
हाथों में कटोरा लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन।
— News18 Bihar (@News18Bihar) September 5, 2024
पटना: JDU कार्यालय के बाहर वित्त रहित शिक्षकों का प्रदर्शन। pic.twitter.com/eXumUpsDvo
शिक्षकों का कहना है कि जब तक शिक्षक भूखा रहेगा, ज्ञान का सागर सूखा रहेगा। वहीं कटोरा लेकर प्रदर्शन करने के सवाल पर शिक्षकों ने कहा कि वो लोग कटोरा लेकर पटना की सड़क पर खड़े हैं ताकि उन्हें जो भी भीख मिलेगा उसको वो सरकार को देंगे ताकि सरकार उसे अपने कोष में जमा कर उन्हें वेतन देंगे और जनता की कल्याण करेंगे।
देखें वीडियो, बिहार के इन शिक्षकों का पटना में भारी हंगामा, हाथ में कटोरा लेकर पहुंच गए जदयू ऑफिस, फिर...?#Patna#JDUOffice#NitishKumar#Protest#Teacher#Bihar#BiharNews#बिहार_न्यूज़#बिहार#LiveCitiespic.twitter.com/botJTMeZvT
— Live Cities (@Live_Cities) September 5, 2024