Happy Teachers Day: हाथ में कटोरा लेकर हल्ला बोल, शिक्षक दिवस पर ऐसा प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा- 35-40 साल से नहीं मिला वेतन!

By एस पी सिन्हा | Published: September 5, 2024 02:41 PM2024-09-05T14:41:53+5:302024-09-05T14:49:37+5:30

Happy Teachers Day: प्रदर्शनकारी शिक्षकों के जुटान को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल की भी तैनाती दिखी। शिक्षक लोग सीएम नीतीश कुमार से न्याय मांग रहे हैं।

Happy Teachers Day bihar cm nitish kumar Make noise bowl in hand such protesting teachers said not received salary for 35-40 years | Happy Teachers Day: हाथ में कटोरा लेकर हल्ला बोल, शिक्षक दिवस पर ऐसा प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा- 35-40 साल से नहीं मिला वेतन!

photo-lokmat

Highlightsलोगों को अनुदान ना देकर वेतन दिया जाए।35-40 साल से वेतन नहीं मिला है।मांगों पर विचार करने के लिए आग्रह कर रहे हैं।

पटनाः शिक्षक दिवस के दिन गुरुवार को बिहार के वित्त रहित शिक्षकों जदयू कार्यालय के बाहर भारी बवाल काटा। हजारों की संख्या में वित्त रहित शिक्षक अपनी हाथों में कटोरा व पोस्टर बैनर लेकर पटना स्थित जदयू कार्यालय के गेट पर जमा हुए। वहीं इन प्रदर्शनकारी शिक्षकों के जुटान को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल की भी तैनाती दिखी। शिक्षक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी मांगों पर विचार करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। बिहार के अलग-अलग जिलों से पहुंचे वित्त रहित शिक्षकों का कहना है कि उन लोगों को अनुदान ना देकर वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें 35-40 साल से वेतन नहीं मिला है।

वो लोग धरना करते करते थक गए हैं। महिला शिक्षिकाओं ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन पर ध्यान देते वो कटोरा लेकर नहीं घुमती। हम लोग गरीब हैं, भूखे हैं, हम लोग शिक्षा विभाग और नीतीश सरकार से कहना चाहते हैं कि शिक्षक दिवस के दिन हमारा परिवार भूखा है। हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हमारी मांगों को पूरा करें। हमें वेतनमान देकर जदूय कार्यालय से विदा करें।

शिक्षकों का कहना है कि शायद कटोरी देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन शिक्षकों पर दया आ जाए। मांग करते करते कुछ शिक्षक रिटायर्ड हो गए, तो कुछ दुनिया से भी चले गए। लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं मानी। शिक्षकों का कहना है कि क्या वित्त रहित शिक्षकों को पैसा देने के लिए क्या सरकार के कोष में पैसा नहीं है?

शिक्षकों का कहना है कि जब तक शिक्षक भूखा रहेगा, ज्ञान का सागर सूखा रहेगा। वहीं कटोरा लेकर प्रदर्शन करने के सवाल पर शिक्षकों ने कहा कि  वो लोग कटोरा लेकर पटना की सड़क पर खड़े हैं ताकि उन्हें जो भी भीख मिलेगा उसको वो सरकार को देंगे ताकि सरकार उसे अपने कोष में जमा कर उन्हें वेतन देंगे और जनता की कल्याण करेंगे।

Web Title: Happy Teachers Day bihar cm nitish kumar Make noise bowl in hand such protesting teachers said not received salary for 35-40 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे