70वें गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों, करीबियों को भेजें ये 15 देशभक्ति संदेश

By गुलनीत कौर | Published: January 24, 2019 04:38 PM2019-01-24T16:38:29+5:302019-01-26T07:05:28+5:30

Republic Day 2019 Wishes, Quotes, Facebook, Whatsapp status and SMS in Hindi:इस वर्ष देश 70वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी में है। गणतंत्र दिवस को मनाने का कोई तय तरीका नहीं है। इसदिन कुछ लोग पतंगबाजी करते हैं तो कुछ देशभक्ति के गीत सुनते हैं।

Happy Gantantra Diwas: Republic Day 2019 wishes, quotes, Facebook posts, Whatsapp status and SMS | 70वें गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों, करीबियों को भेजें ये 15 देशभक्ति संदेश

70वें गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों, करीबियों को भेजें ये 15 देशभक्ति संदेश

26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। इस महान दिन को देखते हुए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष देश 70वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी में है। गणतंत्र दिवस को मनाने का कोई तय तरीका नहीं है। इसदिन कुछ लोग पतंगबाजी करते हैं तो कुछ देशभक्ति के गीत सुनते हैं।

स्कूलों और कॉलेजों में एक दिन पहले गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समारोह किए जाते हैं। इस दौरान देशभक्ति को समर्पित गीत और नृत्य प्रदर्शित किए जाते हैं। भारतीय सेना में बलिदान हुए वीर जवानों को भी याद किया जाता है। हर तरफ देशभक्ति की लहर होती है। आप भी इस गणतंत्र दिवस इस भावना का एहसास लेते हुए अपने दोस्तों, करीबियों को व्हाट्सएप, मैसेज, सोशल मीडिया पर कोट्स भेजें।

1) वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

2) आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है…!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

3) ना सरकार मेरी है !
ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का
गौरव है , मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ…।
और “हिन्दुस्तान” मेरा है…
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

4) जिस देश में पैदा हुए हो तुम
उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने
और बाप का तुम में रक्त नहीं
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

5) आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

6) वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है जान एक है हमारी
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

7) ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर
सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

8) गांधी स्वप्न जब सत्य बना
देश तभी गणतंत्र बना
जरा याद करों वीरो की कुर्बानी
जिससे देश गणतंत्र बना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

9) अलग है भाषा, प्रांत, परिवेश 
पर हम सब का एक है गर्व
इस गणतंत्र दिवस पर इसके सामने शीश झुकाएं हम
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

10) भारतीय होने पर है गर्व, आओ मिलकर मनाएं लोकतंत्र का पर्व
शान से लहराओ तिरंगा, मनाओ लोकतंत्र का पर्व
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

11) ना जुबान से, ना एसएमएस से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना तोहफे से,
26 जनवरी मुबारक सीधे दिल से 
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

12) अलग है भाषा
धर्म जात और प्रांत
पर हम सब का एक है
गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

13) लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान 
सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

14) कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

15) आज सलाम है उनको
जिनके कारण ये दिन आता है
खुशनसीब होती है वो माँ
जिनके बच्चों का बलिदान
इस देश के काम आता है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

English summary :
Happy Gantantra Diwas: On 70th Republic Day 2019 (26th January) Wish your family and friends with these messages, quotes, Facebook posts, Whatsapp status and SMS


Web Title: Happy Gantantra Diwas: Republic Day 2019 wishes, quotes, Facebook posts, Whatsapp status and SMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे