Happy Children's Day 2020: आज बाल दिवस, जवाहरलाल नेहरू की जयंती, इस मौके पर इन फेसबुक, Whatsapp स्टेटस और Images के जरिए दें बधाई

By विनीत कुमार | Published: November 14, 2020 08:18 AM2020-11-14T08:18:16+5:302020-11-14T08:24:40+5:30

Happy Children's Day 2020: आज बाल दिवस है। इस मौके पर आप भी अपने दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों को बाल दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। हिंदी में बाल दिवस के शुभकामना संदेश यहां से आप देख सकते हैं।

Happy Children's Day 2020 Images, Wishes, Messages in Hindi, shubhkamna sandesh, quotes and whatsapp msg | Happy Children's Day 2020: आज बाल दिवस, जवाहरलाल नेहरू की जयंती, इस मौके पर इन फेसबुक, Whatsapp स्टेटस और Images के जरिए दें बधाई

Happy Children's Day 2020: बाल दिवस पर बधाई संदेश

Highlightsहर साल 14 नवंबर को पूरे देश में मनाया जाता है बाल दिवस, जवाहरलाल नेहरू की है जयंती14 नवंबर, 1889 को जवाहर लाल नेहरू का हुआ था प्रयागराज में जन्म, देश के थे पहले प्रधानमंत्री

Happy Children's Day 2020: आज पूरे देश में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। साथ ही आज 14 नवंबर (14 November) भी है। पूरे देश में इस दिन को हर साल बाल दिवस (Children's Day) के तौर पर भी मनाया जाता है। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) का जन्म आज के ही दिन यानी 14 नवंबर को हुआ था। हर साल उनकी ही याद में बाल दिवस मनाया जाता है। 1889 में प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में जन्में पंडित नेहरू को बच्चों से काफी लगाव था। बच्चे प्यार से उन्हें चाचा नेहरू भी बुलाते थे। 

इस मौके पर स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं और धूमधाम से इसे मनाया जाता है। हालांकि, कोरोना संकट के कारण काफी पहले से ही कई राज्यों में स्कूल बंद हैं। बहरहाल, आप घर बैठ भी एक दूसरे को मौसेज भेजकर बाल दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। अपने Whatsapp Status, Instagram और Facebook story में खास तस्वीरें, शायरी और मैसेज डालकर अपने दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Children's Day 2020 Wishes, Messages and Images: बाल दिवस पर मैसेज और फोटो

1. दुनिया का सबसे सच्चा समय
  दुनिया का सबसे अच्छा दिन
  दुनिया का सबसे हसीन पल
  सिर्फ बचपन में ही मिलता है
Happy Children's Day 2020

2. बचपन है ऐसा खजाना
जो आता नहीं दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
और मौज-मस्ती में इठलाना
...बाल दिवस की शुभकामनाएं

3. उड़ने दो परिंदों को अभी शोख हवा में 
 फिर लौट के बचपन के जमाने नहीं आते 

4. बचपन का वह दिन मैं बहुत याद करता रहता हूं
बचपन यूं ही गुजर जाता है
जब तक हमको उसका अहसास होता है
तब तक वो अतीत बन जाता है

5. बचपन का भी एक जमाना था
होता जब खुशियों का जमाना था
चाहत तो चांद को पाने की थी
पर दिल तितली का ही दीवाना था
Happy Children's Day 2020

6. रोने की वजह नहीं थी, ना ही हंसने का कोई बहाना ही था
क्यों बड़े हो गए हम, इससे अच्छा तो बचपन का ही जमाना था

7.  जिंदगी में मां की कहानी थी, परियों का फसाना था
बारिश में बहती कागज की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम बहुत सुहाना था

8. हम हैं देश के प्रगति के आधार 
करेंगे चाचा नेहरू के सभी सपनों को साकार

9. बचपन के दिन बहुत सुहाने पल थे
उदासी से कोई नाता नहीं था
गुस्सा तो कभी आता भी नहीं था

10. बचपन में सबसे अधिक पूछा गया था एक सवाल
लोग पूछते थे- बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है।
Happy Children's Day 2020

Web Title: Happy Children's Day 2020 Images, Wishes, Messages in Hindi, shubhkamna sandesh, quotes and whatsapp msg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे