हंसा ने टीवी चैनलों के साथ वाणिज्यिक हितों संबंधी सूचना छिपाई: पुलिस

By भाषा | Published: November 25, 2020 01:13 AM2020-11-25T01:13:18+5:302020-11-25T01:13:18+5:30

Hansa hides information on commercial interests with TV channels: police | हंसा ने टीवी चैनलों के साथ वाणिज्यिक हितों संबंधी सूचना छिपाई: पुलिस

हंसा ने टीवी चैनलों के साथ वाणिज्यिक हितों संबंधी सूचना छिपाई: पुलिस

मुंबई, 24 नवंबर मुंबई की एक अदालत में कथित टीआरपी घोटाला मामले में मंगलवार को दायर पुलिस के आरोप पत्र में कहा गया है कि हंसा रिसर्च की होल्डिंग कंपनी के विभिन्न टीवी चैनलों के साथ वाणिज्यिक हित हैं, लेकिन उसने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के साथ यह सूचना साझा नहीं की।

कथित टीआरपी घोटाले की जांच कर रही मुंबई अपराध शाखा के विशेष जांच दल ने मजिस्ट्रेट की अदालत में 1,400 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया।

दस्तावेजों में कहा गया है कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि हंसा रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड की नियंत्रक कंपनी हंसा विजन प्राइवेट लिमिटेड के विभिन्न टीवी चैनलों के साथ वाणिज्यिक हित हैं, लेकिन उसने बार्क को यह जानकारी नहीं दी।

कथित टीआरपी घोटाला पिछले महीने तब सामने आया था, जब रेटिंग एजेंसी बार्क ने ‘हंसा रिसर्च ग्रुप’ के जरिए यह शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी के आंकड़ों में हेरफेर कर रहे हैं।

‘व्यूअरशिप डेटा’ (कितने दर्शक कौन सा चैनल देख रहे हैं और कितने समय तक देख रहे हैं) दर्ज करने के लिए मापक यंत्र लगाने की जिम्मेदारी ‘हंसा’ को दी गई थी।

टीआरपी काफी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इस पर चैनलों का विज्ञापन राजस्व निर्भर करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hansa hides information on commercial interests with TV channels: police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे