18 साल से अधिक उम्र के लोगों के आधे टीकाकरण केंद्र बंद रहे, बाकी कल बंद रहेंगे: आतिशी

By भाषा | Published: June 15, 2021 08:47 PM2021-06-15T20:47:56+5:302021-06-15T20:47:56+5:30

Half of vaccination centers for people above 18 years of age remain closed, rest will remain closed tomorrow: Atishi | 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के आधे टीकाकरण केंद्र बंद रहे, बाकी कल बंद रहेंगे: आतिशी

18 साल से अधिक उम्र के लोगों के आधे टीकाकरण केंद्र बंद रहे, बाकी कल बंद रहेंगे: आतिशी

नयी दिल्ली, 15 जून आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने कहा है कि दिल्ली में 18-44 साल उम्र वर्ग के लिए कोविड -19 टीके का एक दिन से भी कम भंडार बचा हुआ है जिस कारण इस श्रेणी के आधे टीकाकरण केंद्र मंगलवार को बंद रहे और यदि खुराक नहीं मिलीं तो बाकी आधे टीकाकरण केंद्र कल बंद रहेंगे।

मंगलवार को ऑनलाइन जारी किये गये टीकाकरण बुलेटिन में आतिशी ने यह भी कहा कि 45 और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए स्थिति ‘बिल्कुल आरामदेह’ है क्योंकि इस समूह में 50 फीसद से अधिक पात्र लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि अनलॉक धीरे-धीरे हो रहा है और कार्यालय एवं बाजार खुल रहे हैं तो युवा बाहर अधिक निकलेंगे ही , इसलिए ऐसे में महत्वपूर्ण है कि उनका टीकाकरण हो जाए। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए हमारा अभियान एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है लेकिन खुराकों के अभाव में यह फिर धीमा हेा गया है।’’

आप विधायक ने कहा कि 18-44 साल उम्र वर्ग के लिए कोविड -19 टीके का एक दिन से भी कम भंडार बचा हुआ है जिस कारण इस श्रेणी के ‘‘ आधे टीकाकरण केंद्र आज बंद रहे और यदि खुराक नहीं मिलीं तो बाकी आधे टीकाकरण केंद्र कल बंद रहेंगे।’’

उन्होंने केंद्र सरकार ने 18-44 साल उम्रवर्ग के लिए टीकाकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अतिशीघ्र टीकों की और खुराक भेजने की अपील की।

उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह की स्थिति के अनुसार दिल्ली में 45 साल और उससे ऊपर के लोगों के लिए 7,95,000 खुराक उपलब्ध हैं जिनमें से कोवैक्सीन 22 दिनों तक चलेगी और कोविशील्ड की खुराक 43 दिनों के लिए हैं।

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 14 जून को टीके की 60,734 खुराक लगायी गयीं। अबतक कोविड-19 टीके की 61,50,931 खुराक लगायी गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Half of vaccination centers for people above 18 years of age remain closed, rest will remain closed tomorrow: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे