ज्ञानवापी विवाद: वाराणसी कोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर को मिली धमकी, इस्लामिक आगाज मूवमेंट ने भेजी चिट्ठी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 8, 2022 04:35 PM2022-06-08T16:35:14+5:302022-06-08T16:43:28+5:30

ज्ञानवापी विवाद में सर्वे का आदेश देने वाले वाराणसी डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को दिल्ली के कथित इस्लामिक आगाज मूवमेंट की ओर से धमकी भरा खत भेजा गया है। इस मामले में वाराणसी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Gyanvapi controversy: Varanasi court judge Ravi Kumar Diwakar received threats, Islamic Aagaaj Movement sent a letter | ज्ञानवापी विवाद: वाराणसी कोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर को मिली धमकी, इस्लामिक आगाज मूवमेंट ने भेजी चिट्ठी

ज्ञानवापी विवाद: वाराणसी कोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर को मिली धमकी, इस्लामिक आगाज मूवमेंट ने भेजी चिट्ठी

Highlightsज्ञानवापी विवाद में सर्वे का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर को मिली धमकी दिल्ली के इस्लामिक आगाज मूवमेंट की ओर से रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई धमकी की चिट्ठी जज ने यूपी के डीपीपी और अपर गृह सचिव को दी जानकारी, पुलिस जुटी जांच में

वाराणसी:ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सर्वे का आदेश देने वाले डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट के सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर को धमकी भरा खत मिला है। जानकारी के मुताबिक जज दिवाकर को इस्लामिक आगाज मूवमेंट की ओर भेजा गया धमकी भरा खत उन्हें रजिस्टर्ड डाक के द्वारा मिला है। 

जज को धमकी भरा पत्र मिलने से वाराणसी पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। जैसे ही पुलिस को इस मामले की सूचना मिली, पुलिस ने फौरन जांच शुरू कर दी और कैंट थाने की पुलिस के साथ-साथ वाराणसी पुलिस की क्राइम ब्रांच डाक से मिले पते के आधार पर इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जज को धमकी देने वाले आखिर कौन लोग हैं।

 

इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी वरुणा जोन ने कहा कि पुलिस पूरी गंभीरता से विषय की पड़ताल कर रही है। वहीं जज रवि कुमार दिवाकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली से इस्लामिक आगाज मूवमेंट की ओर से भेजे गये पत्र में उनके द्वारा ज्ञानवापी सर्वे के आदेश के संबंध में धमकी दी गई है।

जज ने कहा कि इस बारे में उन्होंने यूपी पुलिस महानिदेशक, अपर प्रमुख सचिव गृह और वाराणसी पुलिस कमिश्नर के साथ-ासथ जिलाधिकारी वाराणसी को अवगत करा दिया है। शासन अपने स्तर पर इस मामले में अनुंसधान कर रहा है और कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

जज को मिली धमकी के संबंध में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि बुधवार की दोपहर में जज रवि दिवाकर को एक पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट से मिला है, जिसमे कुछ और कागज भी संलग्न है, इसकी जानकारी उनके द्वारा अभी दी गई है। इस मामले में डीसीपी वरुणा को आदेशित किया गया है कि वो स्वयं प्रकरण की जांच करें और कानून संबंध कार्रवाई करेंष 

इसके साथ वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने कहा कि फिलहाल जज की सुरक्षा में कुल 9 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। वाराणसी पुलिस द्वारा समय समय पर उनके सुरक्षा खतरों की समीक्षा भी की जा रही है और अगर आवश्यकता हुई तो जज रवि कुमार दिवाकर की सुरक्षा में और भी पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा। 

Web Title: Gyanvapi controversy: Varanasi court judge Ravi Kumar Diwakar received threats, Islamic Aagaaj Movement sent a letter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे