गुरु गोविंद सिंह का 352 वां प्रकाश पर्व शुरू, सम्मान में स्मारक सिक्का जारी करेंगे पीएम मोदी

By भाषा | Published: January 13, 2019 05:50 AM2019-01-13T05:50:43+5:302019-01-13T05:50:43+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की जयंती के मौके पर रविवार को उनके सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी इस मौके पर कुछ गिने-चुने लोगों को अपने निवास पर संबोधित करेंगे।

guru gobind singh jayanti 2019 352th prakash festival starts, PM modi to release commemorative coin | गुरु गोविंद सिंह का 352 वां प्रकाश पर्व शुरू, सम्मान में स्मारक सिक्का जारी करेंगे पीएम मोदी

गुरु गोविंद सिंह का 352 वां प्रकाश पर्व शुरू, सम्मान में स्मारक सिक्का जारी करेंगे पीएम मोदी

सिखों के दसवें गुरु के जन्म स्थान तख्त हरमंदिर पटना साहिब में यहां शुक्रवार को गुरु गोविंद सिंह का 352 वां प्रकाश पर्व शुरू हो गया।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से 110 किलोमीटर दूर राजगीर में सिखों के पहले गुरू नानक देव की याद में एक गुरुद्वारा की आधारशिला भी रखी। गुरू नानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व इस साल मनाया जा रहा है। 

विभिन्न स्थानों से सिख श्रद्धालु तख्त हरमंदिर पटना साहिब में मत्था टेकने आए। तीन दिवसीय उत्सव 13 जनवरी को संपन्न होगा। गंगा नदी से लगे कंगन घाट के पास टेंट सिटी का निर्माण किया गया है, जहां 5,000 श्रद्धालु ठहर सकते हैं । दो साल पहले 350 वें प्रकाश पर्व पर दुनिया भर से सिख श्रद्धालु यहां आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई विशिष्टगण भी आए थे। 

राजगीर में शीतल कुंड में गुरूद्वारा की आधारशिला रखते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने 12 नवंबर को अवकाश की घोषणा की है । उस दिन गुरू नानक जयंती मनायी जाएगी।

सिख गुरु गोविंद सिंह के सम्मान में स्मारक सिक्का जारी करेंगे प्रधानमंत्री

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की जयंती के मौके पर रविवार को उनके सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी इस मौके पर कुछ गिने-चुने लोगों को अपने निवास पर संबोधित करेंगे। 

प्रधानमंत्री पांच जनवरी, 2017 को पटना में गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल हुए थे। इस अवसर पर उन्होंने एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया था। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने खालसा पंथ के जरिए देश को एकजुट करने के गुरु गोविंद सिंह के अनूठे प्रयास को रेखांकित किया था।

Web Title: guru gobind singh jayanti 2019 352th prakash festival starts, PM modi to release commemorative coin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे