गुरुग्राम: गुरुद्वारों ने नमाज के लिए जगह दी, हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने किया था विरोध

By विशाल कुमार | Published: November 18, 2021 09:08 AM2021-11-18T09:08:04+5:302021-11-18T09:56:53+5:30

गुरुग्राम में हर शुक्रवार को नमाज के लिए प्रशासन ने 37 जगहों पर मंजूरी दी है लेकिन पिछले एक महीने से स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों के भारी विरोध के बाद प्रशासन ने उनमें से आठ जगहों पर से मंजूरी वापस ले ली है।

gurgoan namaz places gurudwara hindutva groups manohar lal khattar | गुरुग्राम: गुरुद्वारों ने नमाज के लिए जगह दी, हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने किया था विरोध

फाइल फोटो.

Highlightsगुरुग्राम में 37 जगहों पर नमाज के लिए प्रशासन ने मंजूरी दी थी।स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद प्रशासन ने आठ जगहों से मंजूरी वापस ले ली।पिछले शुक्रवार को एक दुकानदार ने 15 लोगों को नमाज अदा करने के लिए जगह दी थी।

गुरुग्राम: गुरुग्राम में खुले में नमाज अदा करने पर स्थानीय लोगों के विरोध का सामना कर रहे मुस्लिम समुदाय की मदद के लिए गुरुद्वारों ने हाथ बढ़ाया है. गुरुग्राम में पांच गुरुद्वारों को संभालने वाली एक समिति ने नमाज के लिए अपना परिसर देने का प्रस्ताव दिया है।

बता दें कि, गुरुग्राम में हर शुक्रवार को नमाज के लिए प्रशासन ने 37 जगहों पर मंजूरी दी है लेकिन पिछले एक महीने से स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों के भारी विरोध के बाद प्रशासन ने उनमें से आठ जगहों पर से मंजूरी वापस ले ली है।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए गुरुग्राम के सब्जी मंडी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष शेरदिल सिंह सिद्धू ने कहा कि गुरुद्वारा गुरु का घर होता है। यहां आने और प्रार्थना करने के लिए सभी समुदायों के लोगों का स्वागत है। यदि मुस्लिम समुदाय को निर्धारित स्थलों पर नमाज अदा करने में परेशानी हो रही है तो वे गुरुद्वारों में नमाज अदा कर सकते हैं। गुरुद्वारों के दरवाजे सबके लिए खुले हैं।

सिद्धू ने कहा कि अगर जरूरत होगी तो आधिकारिक मंजूरी भी ली जाएगी. ये पांच गुरुद्वारे सदर बाजार, सेक्टर 39, सेक्टर 46, मॉडल टाउन और जैकबपुरा में स्थित हैं।

उन्होंने कहा कि हम शुक्रवार को अपने पहले गुरु (गुरु नानक देव) की जयंती मना रहे हैं। इन गुरुद्वारों 2,000 में अधिक लोग आ सकते हैं, लेकिन हमने प्रस्ताव दिया है कि लोग 30-40 के छोटे जत्थों में प्रार्थना करें और कोविड के कारण सामाजिक दूरी बनाए रखें।

गुरुग्राम में जमीयत उलमा के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने कहा कि उन्होंने बुधवार को गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और इस शुक्रवार को सेक्टर 39 और सदर बाजार में नमाज अदा करने का फैसला किया है।

इससे पहले मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर 12 में एक 40 वर्षीय दुकानदार अक्षय यादव ने नमाज के लिए अपने खाली परिसर की पेशकश की थी। यादव ने बताया था कि पिछले शुक्रवार को उनकी दुकान पर 15 लोगों ने नमाज अदा की थी।

जिला प्रशासन ने 2 नवंबर को कहा था कि नमाज के लिए जगह की पहचान करने या उसे निर्धारित करने का फैसला स्थानीय निवासियों से सहमति लेने और यह सुनिश्चित करने के बाद किया जाएगा कि इलाके में कोई विरोध न हो।

पिछले शुक्रवार को संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े एक समूह ने वॉलीबॉल कोर्ट बनाने का दावा करते हुए सेक्टर 12 ए में पहले से निर्धारित नमाज स्थल पर जगह घेर लिया था। एक अन्य समूह ने सरहौल में एक पार्क पर कब्जा कर लिया था, जिससे मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को कहीं और नमाज अदा करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Web Title: gurgoan namaz places gurudwara hindutva groups manohar lal khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे