गुजरात : अहमदाबाद में सार्वजनिक परिवहन पर लगी प्रतिबंध, केवल वैक्सीनेटेड लोग कर सकेंगे सफर

By दीप्ती कुमारी | Published: September 20, 2021 10:22 AM2021-09-20T10:22:57+5:302021-09-20T10:25:43+5:30

गुजरात के अहमदाबाद में अब केवल एक या दोनों वैक्सीन की खुराक लिए हुए लोगों को ही सार्वजनिक परिवहन में जाने की अनुमति दी जाएगी । इसके अलावा कांकरिया झील, साबरमती रिवरफ्रंट , पुस्तकालय में भी जाने की अनुमति नहीं मिलेगी ।

gujarat unvaccinated citizens banned from using public transport in ahemdabad starting today | गुजरात : अहमदाबाद में सार्वजनिक परिवहन पर लगी प्रतिबंध, केवल वैक्सीनेटेड लोग कर सकेंगे सफर

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअहमदाबाद में अब केवल वैक्सीनेटेड लोगों को ही सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल की मंजूरीदोनों या एक खुराक वाले लोगों को ही कांकरिया झील, साबरमती रिवरफ्रंट आदि में जाने की अनुमति इसके अलावा बिना टीका लिए लोग पुस्तकालय में भी नहीं जा सकते हैं

अहमदाबाद : अहमदाबाद में प्रशासन ने नए नियम के तहत जिन लोगों  ने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है । अब केवल वहीं लोग सार्वजनिक परिवहन में यात्रा कर सकते हैं ।  आज से अहमदाबाद में सार्वजनिक परिवहन या नागरिक भवनों में प्रवेश की वैसे लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक नहीं ली है ।

एएमसी आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों को नागरिक परिवहन सेवा, बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के साथ-साथ कांकरिया झील के किनारे, साबरमती रिवरफ्रंट, पुस्तकालय, व्यायामशाला, खेल परिसर आदि में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा ।

कुमार ने ट्वीट कर कहा कि “विभिन्न नगरपालिका सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को केवल एक या दोनों वैक्सीन खुराक लेने वाले व्यक्तियों के लिए प्रवेश की अनुमति होगी । ऐसी सुविधाओं के मुख्य द्वार पर वैक्सीन प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी ।  यह नियम 20 सितंबर सोमवार से प्रभावी होगा । यह फैसला टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने और टीका लेने के प्रति लोगों की झिझक को दूर करने के लिए लिया गया है ।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गुजरात में 22.15 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसमें सूरत ने सबसे अधिक 2.77 लाख खुराक दी । राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार रात 10 बजे तक रिकॉर्ड 22,15,027 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दी गई । अधिकारी ने कहा कि सूरत ने 33 जिलों में सबसे ज्यादा 2,77,121 खुराकें दीं ।

इस बीच, पिछले नौ महीनों में पहली बार, राज्य में कोविड -19 मामलों की संख्या रविवार को एक दिन में एक अंक तक गिर गई ।  राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुजरात में 30 अप्रैल को एक दिन में सबसे अधिक 14,605 ​​संक्रमण दर्ज किए गए । सूरत, वडोदरा और वलसाड से आठ नए मामलों के साथ- गुजरात में संक्रमण की संख्या रविवार को 8,25,723 तक पहुंच गई जबकि मरने वालों की संख्या 10,082  रही ।
 

Web Title: gujarat unvaccinated citizens banned from using public transport in ahemdabad starting today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे