गुजरात : सूरत में कपड़ा मिल में लगी आग बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी घायल

By भाषा | Published: March 1, 2021 09:21 AM2021-03-01T09:21:27+5:302021-03-01T09:21:27+5:30

Gujarat: Two firemen injured while extinguishing a fire at a textile mill in Surat | गुजरात : सूरत में कपड़ा मिल में लगी आग बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी घायल

गुजरात : सूरत में कपड़ा मिल में लगी आग बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी घायल

सूरत, एक मार्च गुजरात के सूरत शहर में कपड़े की एक मिल में आग लगने की घटना में दो दमकलकर्मी घायल हो गये। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दक्षिणी क्षेत्र के संभागीय अधिकारी (अग्निशमन) राजू गायकवाड ने बताया कि सूरत के पंडेसरा औद्योगिक क्षेत्र में प्रेरणा मिल की तीसरे मंजिल पर स्थित एक कारखाने में आग रविवार रात करीब 10 बजे लगी थी।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 15 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया और देर रात करीब दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘फैक्ट्री के अंदर 12 से अधिक कर्मी मौजूद थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग बुझाने में इस्तेमाल यंत्र में विस्फोट होने से हमारे दो दमकल कर्मी घायल हो गये।’’

उन्होंने बताया कि घायलों में से एक कर्मी की हड्डी टूट गयी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Two firemen injured while extinguishing a fire at a textile mill in Surat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे