अमित शाह के स्वास्थ्य पर अफवाह, अहमदाबाद पुलिस ने चार को हिरासत में लिया, गृह मंत्री बोले- मैं स्वस्थ हूं, किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं

By भाषा | Published: May 9, 2020 06:55 PM2020-05-09T18:55:54+5:302020-05-09T18:55:54+5:30

अमित शाह के नाम पर एक फर्जी ट्वीट करने के मामले में पुलिस ने अहमदाबाद में 4 लोगों को हिरासत में लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने बयान जारी कर कहा, "मेरे खराब स्वास्थ्य के बारे में अफवाएं फैलाई गई हैं। मैं पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।"

Gujarat Police detained 4 persons Ahmedabad connection fake tweet circulated name Union Home Minister Amit Shah | अमित शाह के स्वास्थ्य पर अफवाह, अहमदाबाद पुलिस ने चार को हिरासत में लिया, गृह मंत्री बोले- मैं स्वस्थ हूं, किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं

संदिग्धों को अहमदाबाद और भावनगर से गिरफ्तार किया गया व उनसे पूछताछ की जा रही है। (file photo)

Highlightsशाह ने आज दिन में एक बयान में जारी कर कहा कि सोशल मीडिया के जरिये मेरे स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलायी जा रही है। विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) अजय तोमर ने कहा कि स्थानीय अपराध शाखा ने शाह के स्वास्थ्य के बारे में गलत सूचना फैलाने को लेकर चार लोगों को हिरासत में लिया है।

अहमदाबाद/नईदिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बना कर उनके स्वास्थ्य के बारे में कथित तौर पर अफवाह फैलाने को लेकर अहमदाबाद पुलिस ने शनिवार को चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

शाह ने आज दिन में एक बयान में जारी कर कहा कि सोशल मीडिया के जरिये मेरे स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलायी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘...मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।’’ विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) अजय तोमर ने कहा कि स्थानीय अपराध शाखा ने शाह के स्वास्थ्य के बारे में गलत सूचना फैलाने को लेकर चार लोगों को हिरासत में लिया है।

तोमर ने कहा कि शाह की तस्वीर के साथ उनके नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट के ‘स्क्रीनशॉट’ में दावा किया गया था कि वह (शाह) एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। यह ‘स्क्रीनशॉट’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने कहा कि संदिग्धों को अहमदाबाद और भावनगर से गिरफ्तार किया गया व उनसे पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि इस सिलसिले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 सी(पहचान की चोरी के लिये सजा) और 66 डी (कंप्यूटर का इस्तेमाल कर किसी दूसरे व्यक्ति का वेष धारण कर धोखाधड़ी करना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि वह ‘‘पूरी तरह स्वस्थ’’ हैं और किसी बीमारी से पीड़ित नहीं हैं। गृह मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि पिछले कुछ दिनों से ‘‘कुछ दोस्त’’ उनके स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैला रहे थे और ‘‘कुछ लोगों ने ट्वीट के माध्यम से मेरे लिए मौत की कामना भी की थी।’’

उन्होंने ट्वीटर पर बयान साझा करते हुए कहा, ‘‘मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।’’ शाह ने कहा कि देश वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है और देश के गृह मंत्री के तौर पर वह देर रात तक काम करने में व्यस्त रहते हैं और इसलिए वह पहले इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे सके। उन्होंने कहा, ‘‘जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने सोचा कि अफवाह फैलाने वाले इस तरह के अवास्तविक विचारों से खुश होते रहें और इसलिए मैंने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया।’’

शाह ने कहा कि पिछले दो दिनों से भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने चिंताएं जताईं और वह उनकी चिंताओं की अनदेखी नहीं कर सके। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और किसी भी बीमारी से ग्रस्त नहीं हूं।’’ शाह ने कहा कि हिंदू मान्यताओं के मुताबिक इस तरह की अफवाहों से व्यक्ति और सेहतमंद होता है और वह अफवाह फैलाने वालों से उम्मीद करते हैं कि इन सबों को छोड़कर अपना काम करें और उन्हें अपने काम पर ध्यान देने दें।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के प्रति आभार जताता हूं कि उन्होंने मेरे स्वास्थ्य की चिंता जताई और इस बारे में पूछा। मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अफवाह फैलाई है और कहना चाहता हूं कि मैं उन लोगों के बारे में बुरा नहीं सोचता।’’ भाषा नीरज नीरज उमा उमा

Web Title: Gujarat Police detained 4 persons Ahmedabad connection fake tweet circulated name Union Home Minister Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे