गुजरात: अरावली जिले में 3 ट्रकों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, 2 लोगों की गई जान 2 हुए घायल, मौके पर दमकल गाड़ियां तैनात, बचाव कार्य जारी

By आजाद खान | Published: May 21, 2022 03:04 PM2022-05-21T15:04:18+5:302022-05-21T16:16:09+5:30

गैरतलब है कि अरावली के कलेक्टर नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मामले की खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है।

Gujarat Massive collision between 3 trucks Aravalli district 2 people killed 2 injured fire brigade deployed spot rescue work underway | गुजरात: अरावली जिले में 3 ट्रकों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, 2 लोगों की गई जान 2 हुए घायल, मौके पर दमकल गाड़ियां तैनात, बचाव कार्य जारी

गुजरात: अरावली जिले में 3 ट्रकों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, 2 लोगों की गई जान 2 हुए घायल, मौके पर दमकल गाड़ियां तैनात, बचाव कार्य जारी

Highlightsगुजरात के अरावली जिले में तीन ट्रकों के बीच टक्कर की खबर सामने आई है। इस टक्कर में दो लोगों की जान चली गई है और दो लोग घायल भी हुए हैं। आज इतनी तेज लगी है कि दमकलकर्मी को बचाव कार्य में काफी दिक्कतें हो रही है।

गांधीनगर: गुजरात के अरावली जिले के मोडासा-धनसूरा मार्ग पर तीन ट्रकों के बीच टक्कर हो गई है। इस टक्कर में दो लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। वहीं हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से दो लोगों की लाशे निकाली गई हैस वहीं दो और लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अरावली के कलेक्टर नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मामले की खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, इस टक्कर में आग इतनी तेज लगी है कि दमकलकर्मी को बचाव कार्य में काफी परेशानी हो रही है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे तीन ट्रक में आग लगी है। साथ ही वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि आग को बुझाने में दमकलकर्मी लगे हुए हैं और इस पूरे मन्जर को वहां मौजूद लोग देख रहे हैं। वीडियो को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक लगी है। यह टक्कर और आग कैसे लगी, इसका खुलासा होना अभी बाकी है। 

अभी भी 5 लोगों के फंसे होने की आशंका

बताया जा रहा है कि इन ट्रकों में पांच और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि अगर सही समय पर दमकलकर्मी नहीं आते तो बहुत देर हो सकती है। यही नहीं जिन लोगों को बचाया गया है, उन्हें भी बचाने में उन्हें परेशानी हो सकती थी। 
 

Web Title: Gujarat Massive collision between 3 trucks Aravalli district 2 people killed 2 injured fire brigade deployed spot rescue work underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे