गुजरात: सूरत की एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम रूपाणी ने जांच के साथ किया मुआवजे का एलान

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 24, 2019 05:47 PM2019-05-24T17:47:11+5:302019-05-24T18:32:22+5:30

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आग लगने की इस घटना के लिए जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने  पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी एलान किया है। सीएम ने मृतकों के परिवारवालों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे देने की घोषणा की।

Gujarat: fire breaks out in a Surat building, 18 fire tenders at the spot | गुजरात: सूरत की एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम रूपाणी ने जांच के साथ किया मुआवजे का एलान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फोटो - एएनआई)

Highlightsगुजरात के सूरत में एक इमारत में आग लगने से हड़कंप।हासदे में 15 लोगों के मरने की बात कही जा रही है।

गुजरात के सूरत में शुक्रवार (24 मई) को एक इमारत में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत बताई जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना जाहिर की है। 

पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है, ''सूरत में आग त्रासदी से अत्यंत पीड़ा हो रही है। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जो लोग घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना है कि वे जल्दी ठीक हो जाएं। गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से कहा है कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जाए।''


गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आग लगने की इस घटना के लिए जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने  पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी एलान किया है। सीएम ने मृतकों के परिवारवालों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे देने की घोषणा की।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह आग सूरत के सरथाना इलाके में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 18 गाड़ियां को मौके पर रवाना किया गया था।


स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे में मरने वालों में ज्यादातर छात्र थे। तक्षशिला कॉम्प्लेक्स नाम की इमारत में आग लगी। बताया जा रहा है कि यहां छात्रों के लिए कोचिंग सेंटर चलता है। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण कोचिंग सेंटर में आग लगी। आग इतनी भीषण लगी कि जान बचाने की खातिर कई छात्र ऊपर से कूद नीचे कूद गए।

 

Web Title: Gujarat: fire breaks out in a Surat building, 18 fire tenders at the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे